रायपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में स्वैच्छिक रूप से सहायता की अपील की है. विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने जारी अपील में कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) द्वारा नोवल कोरोना वायरस की बीमारी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया है. राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने एवं जनसमान्य में जागरूकता लाने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाया जा रहा है.
राज्य में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने आम नागरिकों की आपात कालीन स्थिति में सहायता के लिए सामुदायिक सहभागिता के तहत अधिक से अधिक वालेन्टियर्स की आवश्यकता होगी, यदि आप चिकित्सकीय विशेषज्ञ, चिकित्सक, आयुष चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े परामर्शदाता, स्वयं सेवी संगठन अथवा गैर चिकित्सकीय क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ता हैं तो इस कार्य में स्वैच्छिक रूप से सहायता कर अमूल्य सहयोग प्रदान कर सकते हैं.
जरूरतमदों की सहायता एवं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वॉलेन्टियर करने हेतु मोहम्मद हाशिम खान, उप संचालक (निगरानी एवं मूल्यांकन) मोबाइल नम्बर 96910-90000 और डॉ. नरेन्द्र सिन्हा, राज्य सलाहकार मोबाइल नम्बर 79873-67089 से संपर्क कर सकते हैं.