नई दिल्ली। कोरोना की वजह से बंद पड़े दिल्ली के कोचिंग संस्थानों को एक सितंबर से खोलने की अनुमति मिल गई है. लेकिन साथ में कोरोना की बंदिशें जारी रहेंगी, जिसमें केवल उन कर्मचारियों को संस्थान में आने की इजाजत होगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगा लिए हैं. इसके अलावा संस्थानों को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा.

दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को एक सितंबर से कोचिंग संस्थान, कॉलेज और स्कूलों में कक्षा नवमीं से लेकर 12वीं तक के कक्षा शुरू किए जाने की बात कही थी. वहीं कई कोचिंग संस्थान ने कक्षा में उपस्थित के लिए छात्रों के माता-पिता से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : विधायकों के साथ बंद कमरे में भूपेश की क्या बात हुई ? क्यों विधायक और दूसरे भूपेश समर्थक खुश हो गए ? 

बच्चों की सुरक्षा का विशेष एहतियात बरत रहे कोचिंग संस्थान के विपुल बोहरा ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है. हम माता-पिता को यह आश्वासन देना चाहते हैं कि हमने पढ़ाई शुरू करने के साथ ही सभी एहतियाती उपाय अपनाए हैं, इसके अलावा सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं.