सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके साथ तमाम शासकीय कार्यालयों में महज एक तिहाई तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के साथ काम किया होगा.

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से तमाम अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और समस्त विभागाध्यक्षों दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसमें मंगलवार से नए रोस्टर के तहत महज एक-तिहाई तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को काम पर बुलाया जाएगा, वहीं अनुभाग अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी.

इसके अलावा संक्रमण को ध्यान में रखते हुए महानदी भवन, विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ सार्वजनिक बसों के स्थान पर अधिकारी-कर्मचारी निजी अथवा विभागीय वाहनों के उपयोग को प्राथमिकता देने कहा गया है.

इसे भी पढ़ें : रायपुरः ऑफिस की दोस्ती बदली प्यार में; डेढ़ साल तक किराये के मकान में जोड़े ने बनाएं ‘संबंध’, फिर अपने प्यार से कहा- ‘जो करना है कर लो’ 

Read more : Jacqueline Fernandez’s Mother Suffers Heart Stroke In Bahrain