रोहित कश्यप, मुंगेली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच लॉक डाउन में सरकारी अमला पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. कोरोना के भय के बीच कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने बुधवार को कर्मचारियों के बीच ही बैठकर उनके साथ काम किया.

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रभावी रोकथाम तथा अपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला कार्यालय मुंगेली में स्थापित कंट्रोल रूम पहुंचे. जहां कंट्रोल रूम मे अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठकर विभिन्न प्रदेशों में लाॅकडाउन के दौरान फंसे जिले के अनेक मजदूरों एवं श्रमिकों से उन्होंने बात-चीत की और उनका हालचाल जाना. बात-चीत में उन्होंने मजदूरों को जहां हैं वहीं रहने की समझाईश दी.

उन्होने कहा कि जिला प्रशासन लाॅकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों के साथ है. जानकारी मिलते ही फंसे लोगों के भोजन, राशन, दवाई आदि के लिए उनके बैंक खातों में राशि का हस्तांतरण किया जा रहा है. उन्होने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान इलाहाबाद मे फंसे विकास खण्ड लोरमी के ग्राम विचारपुर के कमलेश साहू और उनके साथियों के लिए पंजाब बैंक के खाता नम्बर 526000100321300 में तथा नागपुर मे फंसे विकास खण्ड लोरमी के ही ग्राम मनकी के दुर्गा प्रसाद और उनके साथियों के लिए उनके खाते में आवश्यक राशि का हस्तांतरणआज किया गया है.

इसके अलावा संबंधित राज्य सरकार केे अधिकारियों से उनके भोजन, राशन, दवाई आदि के संबंध मे बात की जा रही है और उन्हे 14 अप्रैल तक धैंर्य के साथ जहां हैं वहीं रहने की समझाईश दी.