रायपुर। कोरोना वायरस के रोकथाम और बचाव को लेकर सबसे ज्यादा जरूरी है सही जानकारी और सतर्कता. अगर यहाँ चूक गए तो फिर दिक्कत हो सकती है. इसलिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लोगों को फेसबुक पर आकर चर्चा कर रहे हैं, लोगों को उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं, सरकार की ओर से क्या-क्या कदम उठाए गए हैं, उठाए जा रहे हैं इसकी जानकारी दे रहे हैं.

कोरोना विषय पर ‘बाबा’ के ज्ञान को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. आज भी बाब शाम को 6 बजे लोगों से जुड़े और महज साढ़े 18 मिनट में ही 14 हजार लोग बाबा के साथ जुड़ गए. यही नहीं इसी साढ़े 18 मिनट में सैकड़ों के सवालों के साथ 1 हजार कमेट्स भी आए गए. बात यही खत्म नहीं होही कोरोना से जुड़ी तमाम जानकारियों के साथ ‘बाबा’ के ज्ञान को अब तक 128 लोग अपने पेज पर साझा(शेयर) भी कर चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्री बाबा से सवाल ज्यादा तर डॉक्टर, स्टॉप की सुरक्षा, छत्तीसगढ़ में किस तरह की स्थितियाँ बन सकती है ? अभी तक कितनी सुविधाएँ राज्य सरकार के पास है ? अंबिकापुर में जाँच की व्यवस्था मुहैय्या कराई जाएगी क्या ? जैसे सवाल थे.

बाबा ने फेसबुक जुड़े से लोगों से किस तरह से जानकारियाँ साझा की है और सवालों के जवाब क्या रहे ? वे आप इस लिंक पर देख सकते हैं-

#CoronaVirus से निर्मित छत्तीसगढ़ की स्थिति पर प्रदेशवासियों से चर्चा करने का सीधा प्रसारण।

Posted by T. S. BABA on Wednesday, April 1, 2020