रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कैदियों से उनके परिजन की मुलाकात को प्रतिबंधित किया गया है. इस संबंध में जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं की ओर से प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को परिपत्र जारी किया गया है.

जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं के महानिदेशक संजय पिल्ले की ओर से शनिवार को जारी परिपत्र में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ने का जिक्र किया गया है. ऐसी स्थिति में जेल में बंदियों से परिजनों के मुलाकात के दौरान मुलाकात कक्ष में लगने वाली भीड़ और जिलों में लागू धारा 144 को ध्यान में रखते हुए मुलाकात पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है.

तेजी से बढ़े कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में सोमवार को दुर्ग में सबसे अधिक 988 मरीज मिले है. इसके बाद रायपुर में 689, राजनांदगांव में 178, बिलासपुर में 113, बेमेतरा में 97, कोरबा में 50, धमतरी में 42 कोरोना मरीज सामने आए है.

रायपुर में 9 और दुर्ग में 7 मौत

रायपुर जिले में अकेले आज 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं दुर्ग जिले में 7 और राजनांदगांव में 3 लोगों की मौत हुई है. मौत का यह आकड़ा देखकर लोग डरने लगे हैं. इस तरह राज्य में स्थिति धीरे-धीरे बेकाबू होती जा रही है.

Read More :  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें