नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले डराने लगे हैं. यहां कोरोना केसेज 1000 के पार हो गए हैं. लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले एक हजार से पार हुए हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या ढाई महीने में सर्वाधिक हो गई है. कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक मरीज की भी मौत हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1083 नए केस सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 812 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई है.

CBI ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल को 2 लाख रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, 1750 किलोमीटर का सफर करके घूस लेने आया था कॉन्स्टेबल

भारत में 24 घंटे में मिले 2 हजार 541 नए कोरोना मरीज

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या संख्या बढ़कर 3,975 पहुंच गई है. इससे पहले 12 फरवरी को कोरोना के सर्वाधिक एक्टिव मरीज थे. 12 फरवरी को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,331 थी. दिल्ली में संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत हो गई है. इधर देश में एक दिन में 2 हजार 541 केस मिलने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,30,60,086 पर पहुंच गया. वहीं कुल मृतक संख्या 5,22,223 हो गई है. हालांकि रविवार की तुलना में सोमवार को नए संक्रमित आंशिक कम हैं. रविवार को 2,593 नए संक्रमित मिले थे, जबकि सोमवार को 2,541 नए संक्रमित मिले हैं.

दिल्ली के सत्य निकेतन में निर्माणाधीन बिल्डिंग धराशायी, 5 फंसे हुए मजदूरों में से एक को निकाला गया

डबल्यूएचओ ने बताया ज्यादा संक्रामक लेकिन कम घातक

पिछले सप्ताह दिल्ली में कुल 6300 से ज्यादा नए संक्रमित मिल चुके हैं. ये एक सप्ताह पूर्व की तुलना में तीन गुना से ज्यादा हैं. ओमिक्रॉन व उसके सब स्ट्रेन नए संक्रमित बढ़ने की मुख्य वजह माने जा रहे हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन का उप स्वरूप बीए.2.12.1 भी मिला है. यह ज्यादा संक्रामक बताया गया है. उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि बीए.2 का सब स्ट्रेन बीए.1 की तुलना में ज्यादा संक्रामक है, लेकिन राहत की बात यह है कि यह ज्यादा घातक व मूल वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक नहीं है.

पंजाब सीएम भगवंत मान का दिल्ली दौरा, कहा- ‘ऐसे स्कूल मैंने विदेशों में ही देखे हैं’