नई दिल्ली. देश में बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,528 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,37,50,599 हो गई. साथ ही देश में सक्रिय यानी इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,449 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है.

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 49 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,709 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इलाजरत मरीजों की संख्या में 2,689 की बढ़ोतरी हुई है.

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है. संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 49 लोगों की मौत हुई है, उनमें से केरल में 17, महाराष्ट्र में आठ, पश्चिम बंगाल में छह, कर्नाटक और पंजाब में तीन-तीन, असम, दिल्ली, झारखंड में दो-दो और बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, त्रिपुरा और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. संक्रमण के कारण देश में अब तक 5,25,709 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,48,023 लोगों की मौत हुई है.