नई दिल्ली। भारत में एक दिन में 44 हजार 281 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई. इन नए मरीज को मिलाकर अब भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86,36,012 हो गई है. 512 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 1,27,571 हुई. कुल सक्रिय मामले 4,94,657 हैं. पिछले 24 घंटे में 50,326 नए डिस्चार्ज मामलों के साथ कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 80,13,784 हुई.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, कल 10 नवंबर तक कोरोना के लिए कुल 12,07,69,151 सैंपल्स का टेस्ट किया गया – इनमें से 11,53,294 सैंपल्स का टेस्ट कल किया गया:
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए. 6,157 मरीजों की रिकवरी हुई और 83 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,51,382 हो गई है, जिसमें 4,02,854 रिकवरी, डिस्चार्ज और 7,143 मौतें शामिल हैं. कुल सक्रिय मामले 41,385 हैं.
छत्तीसगढ़ में भी मामला बढ़ा, 3 दिन में 48 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को 1 हजार 679 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि 1 हजार 817 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश मंगलवार को में 25 हजार 630 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. प्रदेश में अब तक 2 हजार 482 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
8 नवंबर को 13 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 9 नवंबर को 17 लोगों की और 10 नवंबर को 18 लोगों ने कोरोना बीमारी की वजह से जान गंवाई है. इस तरह बीते तीन दिनों में 48 मरीजों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को मरने वालों में रायपुर से 4, दुर्ग 5, बिलासपुर 4, सरगुजा 1, बस्तर 3 और अन्य राज्य का 1 मरीज शामिल है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दुर्ग जिले में 95, राजनांदगांव में 113, बालोद 56, बेमेतरा 27, कबीरधाम 39, रायपुर 174, धमतरी 52, बलौदाबाजार 45, महासमुंद 61, गरियाबंद 41, बिलासपुर 188, रायगढ़ 168, कोरबा 163, जांजगीर-चांपा 184, मुंगेली 11, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही 3, सरगुजा 36, कोरिया 16, सूरजपुर 22, बलरामपुर 29, जशपुर 15, बस्तर 52, कोंडागांव 17, दंतेवाड़ा 24, सुकमा 7, कांकेर 25, नारायणपुर 4, बीजापुर 8 और अन्य राज्य के 4 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई.