कवर्धा। कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से जल्द ही मुक्ति मिलेगा. इसके लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने सभी पार्षदों से कोरोना संक्रमण रोके जाने के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी ली. वार्डो में शत्-प्रतिशत टीकाकरण के लिए वार्डवासियों को प्रेरित करने निर्देश दिया. टीकाकरण हो जाने से कोरोना वायरस शरीर को ज्यादा प्रभावित नहीं करता है. इसके साथ ही व्यक्ति सुरक्षित होगा. परिवार भी सुरक्षित हो जाएगा. मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज यह बातें नगर पालिका परिषद और सभी पार्षदों से वन-टू-वन चर्चा में कही है.

वन, परिवहन पर्यावरण एवं आवास मंत्री मोहम्मद अकबर ने नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रांतर्गत पट्टे के लिए जितने भी पात्र हितग्राही है, उनको पट्टा वितरण और पट्टे के लिए राशि निर्धारण किये जाने के लिए लाॅकडाउन समाप्ति के तत्काल बाद वार्डो में शिविर लगाया जाए. उन्होंने कहा कि शिविर में कोरोना गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया जाना भी सुनिश्चित करें. मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को पट्टा दिया जाना है. निर्धारित राशि एक मुश्त नहीं पटाने की स्थिति में उनसे किश्तों में पैसे लिये जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. संपूर्ण राशि नहीं पटाने के कारण किसी को पट्टे के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- अनशन पर सियासत: सांसद सरोज पांडेय का बड़ा आरोप- भ्रष्टाचार में मंत्री की संलिप्तता, बर्खास्त करने की मांग

मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि सभी वार्ड पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड के पात्र हितग्रहियों का राशन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें. राशन कार्ड के लिए कोई भी हितग्राही न भटके इसका विशेष ध्यान रखा जाए. राशन कार्ड पात्रता की सभी दस्तावेज पूर्ण उपरांत खाद्य विभाग को प्रेषित करते हुए विभागीय सामंजस्य स्थापित कर पात्र हितग्रहियों का राशन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें.

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कोरोना संक्रमण, कोरोना टीकाकरण, पट्टा वितरण, राशन कार्ड व शहर से संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा के लिए आज दोपहर 1 बजे से कलेक्टर कार्यालय वर्चुअल मिटिंग लेकर सभी पार्षदों से वन-टू-वन चर्चा की. उन्होंने बताया कि सभी पार्षदों से उनके वार्ड के कार्यो के बारे में जानकारी ली. वार्डो में कैसे व किस तरह से नये कार्य किये जाये इसके लिए उनसे सुझाव के साथ मांगो की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: सुरक्षित है टीका, ना मौत ना नपुंसकता! डॉक्टर कह रहे हैं अफवाहों से बचिए, लगाइए टीका 

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आपके निर्देशन में कार्य किये जा रहे है. पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेण्डर के साथ दवाई की उपलब्धता है. कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट है. टीकाकरण कार्य में वृद्वि है. आपके मार्गदर्शन अनुसार 18 से 44 व 45 वर्ष से उपर के व्यक्तियों का प्रतिदिन कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. कोरोना से हम सब मिलकर लड़ रहे है. जल्द ही कवर्धा कोरोना से मुक्त हो जाएगा. उन्होंने पूरे कवर्धावासियों के साथ-साथ नगर पालिका परिवार की तरफ से कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर का हृदय से धन्यवाद दिया. सभी वार्डपार्षदों ने अपने अपने वार्ड से संबंधित समस्या व मांगों से मंत्री को अवगत कराए. मंत्री ने सभी की समस्या व मांगों को सुनकर जल्द ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack