सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। विशेषज्ञों के मुताबिक सौ दिन और कोरोना संक्रमण बढ़ेगा. प्रदेश में हालात अभी चिंता जनक है, सावधानी ही विकल्प है. बंद कोविड हॉस्पिटल फिर खोले जाएंगे, वहीं चार नए लैब खोलने की अनुमति दी गई है. प्रायवेट हॉस्पिटलों में निगरानी रखी जाएगी. पहले फेस में कई शिकायत सामने आई थी. यह बात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्य में कोरोना संक्रमण समीक्षा करने के बाद कही.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2419 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ के बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए लालपुर और माना के कोविड केयर हॉस्पिटल खोलने की बात कही है. दुर्ग में पॉजिटिविटी कल 28% तक करीब चली गई, 900 से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं. यह बहुत बड़ी चिंता की बात है रायपुर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए लालपुरा, माना के अस्पतालों को चालू कर रहे हैं.
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने समीक्षा बैठक के बाद जनता के सवालों को लेकर से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बातचीत की
0 बढ़ते संक्रमण के मद्दे नजर समीक्षा ली गई है. प्रदेश की क्या स्थिति है ?
0 स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दुर्ग और रायपुर में सबसे ज़्यादा मरीज़ मिल रहे हैं. कोरोना एडवाइजरी का पालन ही इलाज है टीकाकरण का दौर जारी है, लेकिन दुर्भाग्यवश 60-70 हज़ार टीकाकरण हो पा रहा है.
0 दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बड़ रही है ये सिलसिला कब तक जारी रहेगा ?
0 वैश्विक अनुभव के आधार पर जानकार और विशेषज्ञ कह रहे हैं कि प्रदेश में कम से कम 100 दिन मरीज़ और बढ़ेंगे यह चिंताजनक है, इसलिए कोरोना जाँच में तेज़ी लाने के लिए चार और लैब खोला जा रहा है, सैंपल ही में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
0 जैसे आप कह रहे है कि मरीज़ और बढ़ेंगे तो संक्रमण चक्र तोड़ने के लिए क्या लॉकडाउन विकल्प है ?
0 लॉकडाउन कोई विकल्प नहीं है, ना ही लॉकडाउन का सोचा जा रहा. लॉकडाउन के दौरान संक्रमण तो कम होता है, जैसे खुलता है तो और तेज़ी से संक्रमण बढ़ता है. फ़िलहाल कोरोना बचने के लिए टीका लगवाए एवं एडवाइजरी का पालन ही समाधान है.
0 प्रायवेट हॉस्पिटलों को फिर से कोरोना इलाज का मौका दिया गया है पहले फेस में लगातार शिकायत आई थी तो क्या इस बार शिकायत ना इसके लिए कोई व्यवस्था बनाया गया है ?
0 शिकायत तो आई है, प्रायवेट हॉस्पिटल में रकम ज्यादा इसलिए हो जाता है क्योंकि सरकारी हॉस्पिटल के अपेक्षा वहां खरीदी ज्यादा पड़ता है, और मरीज स्वेच्छा से जाते है कोई बंधन नहीं की प्रायवेट में जाए, प्रायवेट हॉस्पिटलों पर कार्रवाई कर बंद कर दिया जाएगा तो इलाज कैसे होगा, ये सेवा भाव होना चाहिए, मानवता के नाते स्वयं को सोचना चाहिए संकट की घड़ी है.
0 राष्ट्रीय स्तर में छत्तीसगढ़ की क्या स्थिति है?
0 लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में देश में प्रदेश का स्थान बदलता जा रहा है एक हप्ता पहले कोरोना मरीजों के मामले में.. नंबर थे और मौत के मामला में…थे अब मौत के मामला में 3 नंबर पहुंच गए हैं, और मरीजों के मामले में..पर पहुंच गए हैं.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में टेनिस अकादमी खोलना चाहते हैं पूर्व टेनिस स्टार आंद्रे अगासी
0 संक्रमण चक्र को रोकने के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा रहे हैं ?
0 सबसे बड़ा कारगार प्रयास यही है कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, समय समय पर हाथ धोते रहें..साथ ही मंत्री ने कहा कि मास्क नहीं पहने पर 500 रू जुर्माना कर दिया गया है, प्रदेश के कई जिलों में 144 धारा लागू है, पर्यटन स्थल बंद किया है, सभी तरह के कार्यक्रम अनुमति के आधार पर किया गया है जैसे रोक थाम किया जा रहा है.
Read more : Bangladesh Marks its 50 years of Freedom; PM Modi to Solicit the Events in his 2 Day Trip
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?