रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में मनरेगो मजदूरों को लॉकडाउन में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया है. अमित जोगी ने मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि मनरेगा मजदूरों को फिलहाल नगद भुगतान दिया जाए. ताकि उन्हें लॉक डाउन की विषम परिस्थितियों के कारण आवागमन और आहरण में  होने वाली कठिनाइयों से बचाया जा सके.

जोगी ने कहा कि मनरेगा में वर्तमान में मजदूरी भुगतान बैंक, पोस्ट ऑफिस और एटीम के द्वारा किया जाता है.  छत्तीसगढ़ के 20,199 गांवो में केवल 2821 बैंक शाखाएं और 3208 एटीम हैं, जो कि राष्ट्रीय औसत से बहुत कम हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बैंको और पोस्ट ऑफिस की शाखाओं और एटीम केंद्रों के इस अभाव के कारण मजदूरो को मजदूरी प्राप्त करने के लिए अनिर्वाय रूप से कई किलोमीटर का लम्बा सफर तय करना पडे़गा, जो कि लाॅकडाउन के कारण बेहद कठिन है. ऐसी स्थिति में सरकार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) की यही मांग है कि छत्तीसगढ़ की विशेष परिस्थिति को देखते हुए लाॅकडाउन के दौरान MNREGA (मनरेगा) के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों का सीधे नगदी भुगतान करने का आदेश जिला पंचायतों को दिया जाए. जिसके जरिए पंचायतों के माध्यम से मजदूरों को जल्द से जल्द पैसा मिल सके.