रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्रालय, डीएम रेलवे और डीआरएम रेलवे से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ रेलवे में उपलब्ध  कोच और उसमें बनाए गए आइसोलेशन बेड की जानकारी ली. छत्तीसगढ़ में रेलवे के पास 50 कोच ऐसे हैं, जिसे आइसोलेशन सेंटर के रूप में परिवर्तित किया गया है. उसमें 2000 बिस्तर की व्यवस्था है.

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: रायपुर में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत, इन्हें मिल सकती है छूट…

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कलेक्टर रायपुर से भी बातचीत की. रेलवे से अनुरोध और संपर्क कर चर्चा करने की अपील की. रेलवे के 50 कोच को तत्काल बात कर जिला प्रशासन को ले लेना चाहिए, जिसमें लगभग 2000 लोगों को वहां पर आइसोलेशन में रखा जा सकता है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

इसे भी पढ़ें: कोरोना पर बिफरा विपक्ष, डी पुरंदेश्वरी ने दिए धरना प्रदर्शन के निर्देश, इस दिन की बनी रणनीति

रेलवे के कोच बनाएं आइसोलेशन सेंटर

विधायक अग्रवाल ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की. उन्होंने कहा कि तत्काल रेलवे के कोच को जो आइसोलेशन सेंटर के रूप में परिवर्तित किया गया है. उसमें आइसोलेशन सेंटर प्रारंभ करें, जिससे जनता को एक बड़ी राहत मिलेगी. मरीजों के बीच मची आपाधापी भी कम होगी. 2000 तैयार बेड हैं.

इसे भी पढ़ें- इंसान के साथ इंसानियत भी मर गई: लाश चिता पर छोड़ गायब हो गया प्रशासनिक अमला, इंतजार में बैठे रहे परिजन 

जूनियर डॉक्टर्स की करें भर्ती

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर कलेक्टर को कहा है कि वे स्वयं रेलवे के अधिकारियों और मंत्रालय स्तर पर तत्काल चर्चा कर
रेलवे के कोचों में आइसोलेशन सेंटर प्रारंभ करें. अग्रवाल ने कहा कि प्रदेशभर में मेडिकल स्टाफ की भी भारी कमी है. इसे देखते हुए walk-in इंटरव्यू के माध्यम से जूनियर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ नर्स, स्टाफ नर्स और अन्य स्टाफ की भर्ती भी तत्काल युद्ध स्तर पर की जानी चाहिए, जिससे चिकित्सा के लिए पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध हो सके.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से 45 वर्षीय BJP नेत्री की मौत: बीते दिनों हुई थी संक्रमित, इलाज के दौरान तोड़ा दम 

सब्जियों और फलों की घर पहुंच सेवा की मांग

अग्रवाल ने जिला प्रशासन से कहा कि लॉकडाउन लंबा खिच रहा है. बाजार एक साथ खोलने के बजाय सब्जियों और फलों की घर पहुंच सेवा, ठेला और वाहन के माध्यम से फेरी वालों को अनुमति देनी चाहिए.एक निश्चित समय तक लोगों को उपलब्ध कराएं, जिससे आम लोगों को जरूरत की फल और सब्जियां उपलब्ध हो सके. बाजारों को एकाएक खोलने से भी भारी भीड़ बढ़ेगी.

बृजमोहन अग्रवाल की बड़ी बातें-

  • रेलवे से 2000 बेड की व्यवस्था तत्काल हो सकती है, राज्य सरकार ध्यान दें
  • छत्तीसगढ़ में रेलवे के पास 50 कोचों में 2000 आइसोलेसन बेड की व्यवस्था है
  • रेल मंत्रालय, डी एम रेलवे, डी आर एम रेलवे व कलेक्टर से बृजमोहन ने की चर्चा
  • जूनियर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सो व अन्य मेडिकल स्टाफ की आपातकालीन भर्ती हो
  • बाजार खोलने के बजाय फल, सब्जी की फेरी और ठेलो से घुम-घुमकर घर-घर जाकर विक्रय की अनुमति दी जाए