सत्यपाल राजपूत, रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज के लिए अच्छी खबर है. कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीजों को भर्ती के लिए बड़ी परेशानी होती थी. अब छत्तीसगढ़ सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों की परेशानी को लेकर एक पोर्टल लॉन्च किया है. सरकार ने कोविड-19 हॉस्पिटल में खाली बिस्तरों की जानकारी देने के लिए पोर्टल की शुरूआत की है.

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: केंद्र सरकार से आए थे 69 वेंटीलेटर, 58 निकले खराब

स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 अस्पतालों में खाली बिस्तरों की जानकारी देने नया पोर्टल शुरू किया गया है. पोर्टल पर प्रदेश के सभी जिलों में संचालित कोविड-19 केयर सेंटर्स, कोविड-19 अस्पतालों और अनुमति प्राप्त निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए उपलब्ध बिस्तरों की संख्या प्रदर्शित की गई है.

इसे भी पढ़ें:  कोरोना से हाहाकार, एक दिन में मिले 1.68 लाख से ज्यादा नए मरीज, जानिए सक्रिय मरीजों के आंकड़े…

केन्द्रों में ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तर उपलब्ध

कोविड-19 मरीजों के लिए इन तीनों तरह के केन्द्रों में ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों, आईसीयू, एचडीयू बिस्तरों, वेंटिलेटर की उपलब्धता और अस्पताल के बाहर आइसोलेशन बिस्तरों की जानकारी दी है. उनकी स्थिति भी दर्शाई गई है. पोर्टल https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx पर देख सकते हैं.

लिंक पर करें क्लिक- यहां जानें कहां है खाली बिस्तर-

 

उपलब्ध बिस्तरों की स्थिति अस्पताल में इलाज की जरूरत वाले मरीज पोर्टल  https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx पर प्रदर्शित खाली बिस्तरों की जानकारी लें.  संबंधित अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में पहुंचकर इलाज करा सकते हैं.

बता दें कि इस पोर्टल में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक भी बिस्तर खाली नहीं है. हैरान करने वाली बात ये है कि पीजीएम जिले में बेड को लेकर पोर्टल में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में मरीजों को परेशानी हो सकती है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें