चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना अपने पैर पसारने लगा है. गुरुवार को 24 घंटे के दौरान 92 नए मरीज मिले. करीब 2 महीने से पंजाब में मरीजों की गिनती 20 के आसपास थी. इससे पंजाब में एक्टिव केसों की गिनती 430 पहुंच गई है. राज्य का पॉजीटिविटी रेट भी 1% से ज्यादा हो गया है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि 17 मरीज वेंटिलेटर/लाइफ सेविंग सपोर्ट पर पहुंच गए हैं. इनमें 14 मरीजों को ऑक्सीजन और 3 को ICU में रखा गया है. राज्य में गुरुवार को 8,973 सैंपल लेकर 8,943 टेस्ट किए गए.
कोरोना से हालत चिंताजनक
मोहाली में एक बार फिर कोरोना से हालत चिंताजनक है. गुरुवार को यहां सबसे ज्यादा 34 मरीज मिले. यहां पॉजीटिविटी रेट भी 5.03% रहा. दूसरे नंबर पर 10 मरीजों वाला लुधियाना रहा. जालंधर और फरीदकोट में 8-8 मरीज मिले. पठानकोट में 7, अमृतसर और पटियाला में 6-6 मरीज मिले हैं.
सबसे ज्यादा मौतें मोहाली में
पंजाब में 1 अप्रैल से लेकर अब तक 1 हजार 925 कोरोना केस मिल चुके हैं. इनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 3 मौतें मोहाली में हुई हैं. लुधियाना में 2 मरीज कोरोना से दम तोड़ चुके हैं. जालंधर, गुरदासपुर, कपूरथला, मानसा और मोगा में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा है. हालांकि पंजाब सरकार ने कोरोना से निपटने की सारी तैयारी कर रखी है. लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की भी हिदायत दी गई है.
भारत में कोरोना के 12,847 नए मामले सामने आए, 14 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 12,847 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इसी अवधि में 14 नई मौतों से कोरोना से मरने की संख्या बढ़कर 5,24,817 हो गई है. सक्रिय मामले बढ़कर 63,063 हो गए, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.15 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 7,985 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,82,697 हो गई. नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.64 प्रतिशत है. जहां दैनिक पॉजिटिव दर 2.47 प्रतिशत तक पहुंच गई, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिव दर 2.41 प्रतिशत रही. पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 5,19,903 परीक्षण किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 85.69 करोड़ से अधिक हो गई. शुक्रवार की सुबह तक भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 195.84 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,52,19,258 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया.
ये भी पढ़ें: Moosewala Murder Case: एक रसीद बनी सबूत, शार्प शूटर्स तक पहुंची पंजाब पुलिस, जानिए कैसे हुई आरोपियों की शिनाख्त
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक