सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक समय में कोरोना हॉट स्पॉट था. हालात बत से बत्तर हो गए थे. लेकिन अब धीरे-धीरे सुखद तस्वीरें भी सामने आ रही है. शुक्रवार को बाजारों में सामुदायिक कोरोना सैंपल लिया गया. रायपुर के गोलबाजार और मालवीय रोड में दुकानदारों, ग्राहक, आम जनता और वर्करों समेत 550 लोगों का रैंडम कोरोना टेस्ट लिया गया. उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया है कि पहले गोलबाजार और मालवीय रोड क्षेत्र से सर्वाधिक मरीज़ मिल रहे थे. इसलिए रैंडम कोरोना सैंपल लेने के लिए क्षेत्रों को चुना गया. खुशी की बात यह है कि 550 कोरोना सैंपल की जांच हो गई. इसमें एक भी लोग पॉज़िटिव नहीं मिले. सभी लोगों  रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इसे भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: बेहोश कोबरा को मुंह से दी ऑक्सीजन, कुछ ही देर में सांप की लौटी सांसें 

आगे भी जारी रहेगा जांच अभियान

उन्होंने आगे बताया कि रैंडम सैंपलिंग का मकसद यह है कि कोरोना संक्रमित मरीज़ों को ढूंढकर इलाज करना और संक्रमण के विस्तार को रोकना है. कोरोना सैंपल लेते समय कई विरोध के स्वर भी उठे. यह अभियान लगातार भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जारी रहेगा. कोरोना पीक के दौरान प्रति एक हजार टेस्ट में 300 से ज्यादा मरीज मिल रहे थे.

नगर निगम जोन 4 की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर मुख्य बाजार बंजारी चौक बाजार में 197, जवाहर बाजार में 186 और रवि भवन में 162 लोगों को टेस्ट किया गया.

गुरुवार को मिले थे 100 से भी कम मरीज

बता दें कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 2 हजार 824 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे. इस बीमारी से 69 लोगों की मौत हुई थी. राहत की बात यह थी कि 6 हजार 715 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए थे. राजधानी रायपुर में 93 कोरोना मरीज मिले और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material