बेमेतरा। प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राजधानी सहित कई जिलों के कलेक्टरों ने तकरीबन सप्ताह भर के लॉकडाउन की घोषणा की है। अब बेमेतरा जिले के कलेक्टरल शिव अनंत तायल ने जिले में प्रदेश के सबसे लंबे लॉक डाउन की घोषणा की है। तायल ने जिले में 13 दिन का लंबा लॉक डाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इतने लंबे लॉक डाउन के पीछे कलेक्टर ने जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को वजह बताया है। जिले में 21 जुलाई से 2 अगस्त तक लॉक डाउन रहेगा।ट
आपको बता दें राजधानी रायपुर, बलौदाबजार में 22 अगस्त से 28 अगस्त तक लॉक डाउन लगाया जा रहा है। वहीं दुर्ग और कोरबा में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है।