रायपुर। वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला अपने ही कलेक्टर्स पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच एक नजर उन आंकड़ों पर डालते हैं, जो हकीकत बयां कर रही हैं. छत्तीसगढ़ में वैक्सीन लगाने का औसत एक दिन में मध्यप्रदेश से भी ज्यादा है. यानी मप्र में वैक्सीनेशन के दावे कमजोर पड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ टीकाकरण में बहुत आगे नजर आ रहा है. भले ही मध्यप्रदेश एक दिन में सर्वाधिक टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाकर वाहवाही लूट रहा हो, लेकिन प्रतिदिन के हिसाब से देखा जाए, तो छत्तीसगढ़ से काफी पीछे है.

मध्यप्रदेश ने 21 जून को सर्वाधिक 16 लाख 70 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया गया. 22 जून को यह आकंड़ा घटकर बहुत कम हो गया. आज मंगलवार को महज 4 हजार 825 लोगों की ही वैक्सीन लगा है. मध्यप्रदेश में अब तक 1 करोड़ 67 लाख 99 हजार 618 लोगों को टीका लग चुका है.

छत्तीसगढ़ में 21 जून को 87 हजार 810 लोगों को ही वैक्सीन लगाया गया था. आज टीकाकरण में भारी उछाल आया है. 22 जून को 1 लाख 6 हजार 230 लोगों की टीका लगाया गया है. यानी दो दिन की ही तुलना की जाए, तो मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ बहुत आगे है. छत्तीसगढ़ में अब तक 66 लाख 2 हजार 45 लोगों की वैक्सीन लगाया गया है.

वहीं कर्नाटक की बात करें, तो 21 जून को 12 लाख लोगों को टीकाकरण हुआ है. आज 22 जून को 3 लाख 89 हजार लोगों को ही टीका लगाया गया है. कर्नाटक में अब तक 2 करोड़ 87 हजार 816 लोगों की वैक्सीन लगाया जा चुका है.

उत्तर प्रदेश की बात करें, तो 21 जून को 12 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया गया. जबकि आज 22 जून को 7 लाख 82 हजार लोगों को ही वैक्सीन लगाया गया. कल की तुलना में आज कम टीकाकरण हुआ. यूपी में अब तक 2 करोड़ 72 लाख 3 हजार 584 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है.

एक दिन में वैक्सीनेशन के टूटे सभी रिकॉर्ड

21 जून को देश भर में 85 लाख 15 हजार 765 वैक्सीन के डोज लगाए गए. इससे पहले 5 अप्रैल को 43 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. इस तरह टीकाकरण के महा अभियान के पहले ही दिन अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए. टीकाकरण के रिकॉर्ड तोड़ने वाले आंकड़े उत्साह बढ़ाने वाले हैं. वैक्सीन अभी भी कोरोना के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार है.

सरकार ने जिलों को दिया वैक्सीन का टारगेट

छत्तीसगढ़ सरकार ने जिलों के वैक्सीनेशन को लेकर टारगेट फिक्स कर दिया है. जिलों को टीके का जो लक्ष्य प्रतिदिन के हिसाब से दिया गया है, उसी के हिसाब से टीकाकरण करना होगा. क्योंकि आज स्वास्थ्य प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला जिला कलेक्टरों से बेहद नाराज दिखे. जिसके बाद उन्हें यह टीके का लक्ष्य दे दिया गया.

वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार पर कलेक्टर्स पर बरसे प्रमुख सचिव

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर स्वास्थ्य प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने आज कलेक्टर्स कहा था कि देखिए देश के दूसरों हिस्सों में क्या चल रहा है और हम कहां हैं ? क्या हमने पर्याप्त मेहनत करने का उत्साह पूरी तरह से खो दिया है. क्या हम दुनिया को यह नहीं दिखाना चाहते कि छत्तीसगढ़ बेहतर कर सकता है ? डाॅ. शुक्ला ने जिला कलेक्टर्स से वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने की योजना मांगी थी, लेकिन किसी भी कलेक्टर ने योजना नहीं दी. जिसके बाद सरकार को खुद ही टारगेट देना पड़ा. जिससे बाकी राज्यों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन हो सके.

छत्तीसगढ़ को मिले इतने टीके

बता दें कि छत्तीसगढ़ को अब तक 97 लाख 9 हजार 870 टीके प्राप्त हुए हैं. इनमें 87 लाख 91 हजार 500 कोविशील्ड और 9 लाख 18 हजार 370 कोवैक्सीन शामिल हैं. प्रदेश में अभी 19 लाख 96 हजार 508 टीके उपलब्ध हैं, जिनमें कोविशील्ड के 15 लाख 18 हजार 538 टीके एवं कोवैक्सीन के 4 लाख 77 हजार 970 टीके शामिल हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material