सुप्रिया पांडेय, रायपुर। प्रदेश भर में भी कोरोना वैक्सीनेशन के फर्स्ट डोज़ में 80% से ज्यादा का लक्ष्य पूरा हो चुका है. छत्तीसगढ़ के लिए फिलहाल सेकंड डोज़ के लिए वैक्सीनेशन बड़ी चुनौती है. यह बात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर साथतौर से नारायणपुर में वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर चर्चा हुई है. केंद्र के पास छत्तीसगढ़ के वैक्सीनेशन अभियान के जो आंकड़े हैं, उसमें अंतर हैं.

इसे भी पढ़ें : उप निरीक्षक को नोटिस: FIR दर्ज नहीं करने वाले SI को SP ने भेजा नोटिस, कहा- ‘क्यों न 1 साल के लिए रोक दी जाए वेतनवृद्धि’

CG टीका एप के आंकड़े कोविन पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाए हैं. जिससे केंद्र के पास अलग आंकड़े हैं. नारायणपुर के लिए केंद्र ने आंकड़ा 50% से कम आंका था, हमने 69% का लक्ष्य पूरा कर लिया है.

Read more : Chhattisgarh Paddy Crops Are Ready; Farmers To Wait For Sale