रायपुर. शनिवार से पूरे राज्य में कोविड का टीका लगना शुरू हो गया है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है। टीकाकरण की शुरुआत होते ही स्वास्थ्य विभाग की संजीवनी रूपी 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मियों को भी कोरोना का टीका लगाया गया। बलरामपुर जिले के डिस्ट्रीक्ट मैनेजर 102 महतारी एक्सप्रेस डॉ. दीपक नीलकंठ को सबसे पहले कोवि़ड का टीका लगाया गया। इसके बाद जिले में कोवि़ड टीकाकरण की शुरूआत हुई।

डिस्ट्रीक्ट मैनेजर 102 महतारी एक्सप्रेस डॉ. दीपक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा “मैं बहुत गौर्वान्वित हो रहा हूं कि कोरोना का पहला टीका मुझे लगा। कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका जरूरी है। लोंगों को टीका लगवाने से डरना नहीं है बल्कि महामारी को जड़ से मिटाने के लिए दृढ़ संकल्पित होना है। डरें नहीं , अफवाह से बचें और टीका अवश्य लगवाएं।“

इन्हें लगा टीका- शिबू कुमार पीआरओ 102 महतारी एक्सप्रेस ने बताया टीकाकरण की शुरूआत के पहले दिन महतारी एक्सप्रेस के लगभग 15 कर्मचारियों ( प्रदेश भर से) को कोरोना का टीका लगाया गया। सभी कर्मचारी स्वस्थ्य हैं और खुश हैं। जिन्हें टीका लगाया गया उनमें बलौदाबाजार से इमरान वर्मा, कमलेश चंद्राकर, रामचलण यादव,जयपाल, दूजराम वर्मा, सूरजपुर से कांति सिदार और दंतेवाड़ा से जयपाव पटेल आदि शामिल हैं। वह सभी कर्मी एक्सप्रेस के ईएमटी और पायलट हैं।

सत्यापन के लिए आवश्यक -अगर आप कोविड – 19 टीकाकरण के लिए जा रहे हैं तो अपना एक पहचान पत्र ले आना न भूलें। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी एवं पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड , स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड आदि में कोई