नई दिल्ली। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के रिकवर होने के तीन महीने बाद ही उन्हें कोरोना का वैक्सीन लगाया जाएगा. वहीं हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का प्रीकॉशन डोज दूसरे डोज के 9 महीने (39 सप्ताह) बाद लगाया जाएगा.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अपर सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक विकासशील ने सभी संबंधितों को जारी पत्र इस संबंध में स्पष्ट किया है. उन्होंने पत्र में लिखा की अनेक हलको से योग्य व्यक्तियों के लिए प्रीकॉशन डोज को लेकर मार्गदर्शन मांगा जा रहा है. इस संबंध में NTGAI के वैज्ञानिक साक्ष्य और सिफारिश के आधार पर सलाह दी जा रही है.