बीजिंग। अब तक इंसानों के बीच कोरोना वायरस फैलने की खबर आ रही थी, लेकिन ताजा घटनाक्रम में पूर्वी चीन में आइसक्रीम में कोरोना वायरस पाया गया है, जिसके बाद आइसक्रीम की पूरी बैच को वापस ले लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार,बीजिंग से सटे तियानजिन स्थित आइसक्रीम बनाने वाली दाक्यिाओदो फूड कंपनी के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. आइसक्रीम से किसी को कोरोना संक्रमित होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

सरकार के अनुसार, बैच में बनाए गए 29000 कार्टून में से ज्यादातर बिके नहीं है. वहीं तियानजिन में बिके 390 कार्टून की जानकारी मांगी गई है. वहीं अन्य इलाकों में बिक्री को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है.