रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक मार्च के बाद से विदेश से आए नागरिकों को कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा. इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया गया है.

विभाग की सचिव निहारिका बारिक की ओर से कलेक्टरों को जारी पत्र में एक मार्च के बाद से विदेश से आए तमाम लोगों का अलग से सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स, रायपुर में भेजना होगा. विभाग के इस कदम से विदेश से आकर होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों का भी कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए जांच की जाएगा. इस तरह से सरकार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहती है.