नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर देश-दुनिया में मची दहशत के बीच कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. इसमें इस संक्रमण से निपटने के लिए व्यवस्था तैयार करने के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाने की बात कही है.

सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है, जिसमें वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के बीच में प्रभावी स्थानीय प्रतिक्रिया की नितांत आवश्यकता बताई है. उन्होंने कोरोना वायरल को लेकर सतर्क करते हुए तमाम प्रोटोकॉल का पालन करने और आइसोलेशन को स्थापित करने कहा है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ लोगों के इकट्ठा होने को लेकर एडवायजरी जारी करने की उम्मीद है. इसके अलावा राज्य सरकारों से बीमारी को लेकर भ्रामक प्रचार के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है. इसके साथ सावधानी और बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और हेल्पलाइन स्थापित करने की बात कही है.