रायपुर। राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी और रामनगर इलाके में कोरोना संक्रमण को लेकर खतरा मंडरा रहा है ! इसकी आशंका खुद स्थानीय पार्षद जाहिर कह रहे हैं. और उन्होंने इस खतरे के मद्देनज़र इसकी सूचना जिला प्रशासन, निगम प्रशासन के साथ ही पुलिस को दे दी है.

दरअसल पार्षद को खतरे की आशंका क्यों है पहले ये आपको बताते हैं. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में नागपुर रुट से आने वाली ट्रेन रायपुर स्टेशन पहुँचने से पहले ही रामनगर बस्ती के पास रुकती है. जहाँ ट्रेन रुकती है वहाँ पर पटरी एक ओर समता कॉलोनी का इलाका है, जबकि पटरी उस पार राम नगर है.

ट्रेन जैसे ही रायपुर स्टेशन के ठीक पहले रुकती है तो कुछ लोग इंसानियत के नाते पानी पीलाने और खाने देने की सेवा भाव में जुट जाते हैं. इस चक्कर में हो ये रहा है कि ट्रेन में सफर कर रहे है मजदूर ट्रेन से उतकर बस्तियों के करीब तक आ जा रहे हैं. यहाँ तक की कुछ समता कॉलोनी के अर्जुन नगर की बस्ती में खुले ठेलों से विभिन्न तरह के सामान भी ले जा रहे हैं.

सेवा भावना अच्छी है, लेकिन जिस तरह से ट्रेन से उतर कर मजदूर समूह में आ जा रहे हैं उससे एक खतरा बना हुआ है ! खतरा कोरोना संक्रमण का ही नहीं, बल्कि अचानक ट्रेन चलने और भागा-दौड़ी में किसी हादसे का भी ! इसके साथ ही हो सकता है कुछ मजदूर वहीं से उतरकर अपनी घर की ओर से चल दे ये भी एक आशंका है !

इस विषय पर पार्षद अमर बंसल ने कहा कि इंसानियत के नाते मजदूरों को मदद पहुँचाई जा रही वो तो ठीक है, लेकिन जिस तरह से मदद पहुँचाई जा रही है, जिस हालत में मजदूर समता कॉलोनी से लगे बस्तियों तक समूह में पहुँच रहे हैं वो तरीका सही नहीं है. यह एक तरह से गलत है. लिहाजा उन्होंने इसकी जानकारी जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और पुलिस को दे दी है. उन्होंने आजाद चौक पुलिस से मांग की है कि वहाँ पर सुरक्षा व्यवस्था की जाए. पुलिस बल की तैनाती की जाए. इसके साथ ही प्रभारी कलेक्टर सौरभ कुमार से भी उन्होंने मांग की वे इस समस्या का निवारण कराए. क्योंकि जिस तरह से संक्रमण प्रदेश में फैल रहा उससे खतरा बना हुआ है.

देखिए वीडियो और बताइये क्या ये तरीका सही है ?
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=geunSgWDit0[/embedyt]