संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में स्थित मणिकंचन केन्द्र में भीषण आग लग गई. डेढ़ महीने के भीतर यह दूसरी दफा है जब यहां भीषण आग लगी.

घटना लोरमी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 की है. आग लगने की वजह शार्ट शर्किट मानी जा रही है. आग इतनी भीषण थी की केन्द्र के अंदर रखे लाखों रुपये के प्लास्टिक के मटेरियल जलकर राख हो गया. आग की भीषणता इसी से समझी जा सकती है कि आग फैलते हुए पास के शासकीय शराब दुकान तक पहुंच गई लेकिन दमकल कर्मियों की तत्परता की वजह से शराब दुकान में कोई नुकसान नही हुआ. तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

इस मामले में नगर पंचायत की सीएमओ सवीना अनंत ने बताया कि आग शार्ट शर्किट के कारण लगी, आग की चपेट में आने से डेढ़ से दो लाख रुपए के प्लास्टिक मटेरियल नष्ट हो गए हैं. इस दौरान लोरमी नगर पंचायत की टीम सहित एसडीएम नवीन कुमार भगत भी घटना स्थल पर मौजूद रहे. आपको बता दें कि इस मणिकंचन केंद्र में पूरे नगर से इकट्ठा किया गया कचरा लाकर यहां इसे छांटे जाने का काम महिलाओं के द्वारा किया जाता है.

क्या है मणिकंचन केन्द्र

मिशन क्लीन सिटी एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये की लागत से मणिकंचन केंद्र बनाया गया है. नगर का कचरा महिला समूह की महिलाओं के द्वारा एकत्र करके मणिकंचन केंद्र में रखा जाता है. जहां पालीथिन सहित अन्य प्लास्टिक सामग्री की छटनी करते हुए कंपोस्ट खाद के लिए सामग्री को अलग की जाती है. एवं रिसाइकल योग्य सामग्री को विक्रय करके प्राप्त राशि को समूह की महिलाओं को दिया जाता है.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1pS5vid_nvo[/embedyt]