शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देखिए भारत सहित दुनियाभर के आँकड़े, रूस का दावा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट, कर्नाकट के पूर्व मुख्यमंत्री की रिपोर्ट, केजरीवाल का आदेश, एम्स में कोवैक्सीन का ट्रायल जैसी ख़बरें…पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

दुनियाभर में केरोना का कहर जारी

कोरोना वायरस के कहर से दुनियाभर के देश परेशान हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.84 करोड़ के पार पहुंच गया है. भारत, अमेरिका और ब्राजील में कोरोना मामलों की संख्या और मौत के आंकड़े सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1.99 लाख से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि 4 हजचार366 लोगों की मौत हुई. अबतक एक करोड़ 84 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 6 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 16 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 60 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.

WHO से अलग रूस का बड़ा दावा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चिंताओं से इतर रूस ने बड़ा दावा किया है. उसने कोरोना वैक्सीन की तैयारी पूरी होने के बाद मंजूरी हासिल करने के लिए जारी कोशिश की बात कही है. उसने बताया है कि उसका बड़े पैमाने पर टीकाकरण मुहिम शुरू करने का मंसूबा है. फिलहाल क्लीनिकल ट्रायल पूरे होने के बाद अभी शिक्षकों और डॉक्टर पर ट्रायल किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशखो ने कहा, “हमारा मंसूबा अक्टूबर से बड़े पैमाने पर टीकाकरण मुहिम शुरू करने का है. रूस की पहली कोविड-19 वैक्सीन के लिए मंजूरी हासिल करने का काम चल रहा है.

भारत में आकड़ा 18 लाख के पार

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 52 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 800 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 18 लाख 55 हजार से अधिक हो गया है. बता दें की कोरोना की चपेट में आकर अब तक 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि कोरोना से अब तक 12 लाख 30 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 44 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख 86 हजार से अधिक है.

मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, क्योंकि उनके परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल त्रिपुरा के मुख्यमंत्री एहतियातन होम क्वारनटीन में हैं. उन्होंने खुद भी ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मेरे परिवार के दो लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है. मैंने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है, जिसके रिपोर्ट का इंतजार है. मैं होम क्वारनटीन का पालन कर रहा हूं और सभी आवश्यक एहतियाती सावधानी रख रहा हूं. अपने परिवार के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित

कर्नाटक में कोरोना संकट गहराता जा रहा है और इसकी जद में कई वीवीआईपी आ रहे हैं. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया को देर रात मणिपाल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. उनको बुखार की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. सूत्रों के मुताबिक, इंफेक्शन के कारण वह बुखार से पीड़ित हैं. उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया है, उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल का आदेश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुक्के पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. केजरीवाल सरकार ने सोमवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. हुक्के पर प्रतिबंध लगाने के फैसले में सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे की आशंका को मुख्य वजह बताया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी रिस्क फैक्टर को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तरफ से सूचना जारी कर कहा गया है कि कुछ स्थितियां खतरनाक हो सकती हैं.

दिल्ली एम्स में कोवैक्सीन ट्रायल

दिल्ली एम्स में कोरोना के वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए खुद का नाम रजिस्टर कराने वाले लोगों में लगभग 20 फीसदी ऐसे हैं जिनमें कोरोना के खिलाफ पहले से एंटीबॉडी पाए गए हैं. ऐसे लोगों को ह्यूमन ट्रायल के लिए अनफिट करार दिया गया है. एम्स में देश के पहले कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है जिसमें लोगों को शामिल किया जा रहा है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XZKu6ydUcgQ[/embedyt]