रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देश-दुनिया के आँकड़े, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अस्पताल से छुट्टी, यूपी में अब तक 8 मंत्री कोरोना पॉजिटिव, पूर्व मुख्यमंत्री की मौत, जैसे ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

देश में कोरोना का आंकड़ा 19 लाख पार

भारत में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 19 लाख के पार पहुँच गया है. मंगलवार से बुधवार सुबह तक 24 घंटे में 52509 नए मामले सामने आए, जबकि 857 लोगों की मौत हुई. देश में पाँच लाख 86 हजार से अधिक सक्रिय मरीज हैं. वहीं 13 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 39 हजार 975 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के करीब पहुँच गई है.

CM शिवराज ने जीती कोरोना से जंग

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से जंग जीत ली है. शिवराज सिंह की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि सीएम चौहान की कोरोना रिपोर्ट 25 जुलाई को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. अब 11 दिन बाद उन्होंने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 10 दिनों में कोरोना का कोई भी लक्षण में सीएम चौहान में नहीं दिखाए दिए हैं. उनके सभी क्लीनिकल पैरामीटर नॉर्मल लिमिट पर आए हैं.

 एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. योगी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना की जद में आते जा रहे हैं. अब कानून मंत्री बृजेश पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुछ दिन पहले ही बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद पूरा परिवार होम क्वारनटीन हो गया था. इससे पहले योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. योगी सरकार के अब तक आठ मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बीते महीने खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. उपेंद्र तिवारी से पहले योगी सरकार के कई अन्य मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

जेल में 16 कैदी मिले कोरोना संक्रमित

राजधानी में कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्रीय जेल रायपुर में मंगलवार को रैपिड टेस्ट में 16 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद से जेल परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. सभी संक्रमित कैदियों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का दोबारा आरटीपीसीआर से टेस्ट होगा.जेल डीआईजी डॉक्टर के.के गुप्ता के मुताबिक कुछ दिन पहले जेल परिसर में 4 प्रहरी पॉजिटिव आए थे, वो सभी प्रहरी ए-सिंटोमैटिक थे. उस दौरान उन्होंने ड्यूटी की थी. उनके प्राइमरी और सेकेंडरी कांटेक्ट में जितने भी लोग आए थे. उनकी लिस्ट तैयार कर कल ही स्वास्थ विभाग की टीम बुलाकर 50 लोगों का रैपिड टेस्ट कराया गया था. जिसमें 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजी राव पाटिल का निधन

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर का 91 वर्ष की उम्र में देर रात पुणे में निधन हो गया है. शिवाजीराव कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले थे. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि 1985 से 1986 तक शिवाजीराव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. दरअसल शिवाजीराव को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें पुणे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पिछले महीने के आखिरी में कोरोना टेस्ट कराया था. जिसमें कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इलाज के दौरान देर रात उनका निधन हो गया.

देखिए मेडिकल बुलेटिन …