शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज राम मंदिर भूमिपूजन, राशि भुगतान, छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजना, मोहन भागवत का बयान में, राज्य में उत्सव, केंद्र सरकार की मंजूरी, जाति मामला से जुड़ी हुई ख़बरें हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

आयोध्या राम मंदिर भूमिपूजन

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत के लिए आज भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया. भूमिपूजन से पहले 8 आचार्यों ने अनुष्ठान किया. प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंचकर 12 बजकर 40 मिनट 8 सेकंड पर राम जन्मभूमि पर राम मंदिर की आधारशिला रखी. पीएम मोदी राम जन्मभूमि परिसर जाने से पहले हनुमानगढ़ी का दर्शन किया.

गोधन न्याय योजना की राशि का भुगतान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग जिले के हितग्राहियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाइव बातचीत कर योजनाओं के लाभ के बारे जानकारी ली. सीएम ने शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता सामाजिक सुरक्षा योजना और गोधन न्याय योजना की राशि का हितग्राहियों के खाते में भुगतान कर दिया है. एक करोड़ 65 लाख 42 हजार रूपए का भुगतान गोबर विक्रेताओं के खाते में ऑनलाइन किया गया. इस अवसर पर राम वनगमन पथ प्रस्तुतिकरण का अवलोकन भी करेंगे.

संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान

रामलला परिसर में भूमिपूजन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सदियों की आस आज पूरी हुई है. देश में आज आनंद का, उत्सव का माहौल है. देशवासियों के लिए आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण दिन है. राम मंदिर निर्माण को लेकर एक लंबा संघर्ष चला है. लेकिन जिस तरह बीते 30 वर्षों का संघर्ष है उन संघर्षों को याद करने का भी दिन है. राम मंदिर निर्माण के लिए अनेको-नेक लोगों ने बलिदान दिया है. आज उनके बलिदान के कारण का राम मंदिर बना है. आज हमारा संकल्प पूरा हुआ है.

छत्तीसगढ़ में भी मनाया गया उत्सव

राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सपरिवार पहुँचे. उन्होंने अयोध्या में आयोजित राम जन्मभूमि भूमिपूजन के उत्सव को रायपुर में भी मनाया. उन्होंने इस मौके पर लल्लूराम डॉट कॉम से विशेष बातचीत में कहा कि यह देश के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष और कानूनी लड़ाई के बाद राम मंदिर निर्माण का सपना साकार हुआ है. आज भूमिपूजन के मौके पर पूरा देश राम की भक्ति में सराबोर है. रायपुर स्थित जिस राम मंदिर में आज मैं पूजा करने परिवार के साथ पहुँचा हूँ

केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने ऐक्टर सुशांत सिंह केस की जांच सीबीआई से करने की बिहार सरकार की सिफारिश स्वीकार कर ली है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है और केंद्र ने सैद्धांतिक रूप से उसे मान लिया है. रिया के वकील श्याम दिवान ने कहा रिया के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई जानी चाहिए. सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने इसका विरोध किया और कहा कि साक्ष्य को प्रभावित किया जा रहा है. सीबीआई जांच के लिए केंद्र तैयार है तो फिर रिया के ट्रांसफर पिटिशन का कोई मतलब नहीं रह जाता. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक टैलेंटेड कलाकार की मौत हुई है. यह मौत अप्राकृतिक है. ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. किस परिस्थितियों में मौत हुई है उसकी जांच की दरकार है.

अजीत जोगी जाति प्रमाण पत्र मामला

जाति प्रमाण पत्र को निरस्त किए जाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा पूर्व में दायर की गई याचिका पर बुधवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई. जस्टिस आरसीएस सामंत ने वैधानिक उत्तराधिकारी बनाए जाने अमित जोगी और रेणु जोगी की ओर से दाखिल आवेदन पर राज्य सरकार और शिकायतकर्ता को अपना पक्ष रखने के लिए 3 हफ्ते का समय दिया है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=51RIK8sHxD0[/embedyt]