रायपुर/दिल्ली। लॉकडाउन में ढील देने के बाद कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में ही रिकॉर्ड 42 सौ नए मरीज सामने आ गए हैं. एक दिन में अभी इतने केस एक साथ नहीं आए थे. जिस तरह से कोरोना संकट के दिन आगे बढ़ रहे हैं, पॉजिटिव केसों की संख्या भी कई गुना तेजी से बढ़ रही है.

भारत में 42 सौ नए मरीजों के साथ कुल मरीजों का आँकड़ा 67 हजार के पहुँच गया है. 11 मई सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 67 हजार 152 संक्रमित अब तक मिल चुके हैं. इनमें से अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हजार 29 है. जबकि 20 हजार 917 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 22 सौ 6 पहुँच गई है.

इन दो राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

महारष्ट्र में अब तक 22 हजार 171 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि 4 हजार के करीब मरीज महामारी से पृरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. हालांकि, 832 लोगों की मृत्यु के साथ ही राज्य में मौतों के आंकड़ों में भी लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

दूसरी ओर गुजरात मे भी संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है. यहां 8 हजार 194 लोग कोरोना से प्रभावित हैं, जिनमें से 2 हजार 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. राज्य में मौत की संख्या 493 हो गई है.

इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले नहीं
एक ओर जहां महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, वहीं अब अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर और मिजोरम में महामारी के कोई मामले नहीं हैं.