कुमार इंदर, जबलपुर। आय से अधिक संपत्ति मामले में जबलपुर लोकायुक्त (Jabalpur Lokayukta) ने बड़ी कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति (disproportionate assets)की शिकायत पर जब लोकायुक्त ने भ्रष्ट प्रधान आरक्षक (Corrupt head constable) के घर छापा मारा तो संपत्ति देख कर लोकयुक्त अधिकारियों के होश उड़ गए। प्रधान आरक्षक एसएन सिंह ने अपनी काली कमाई से करोड़ों रुपए का साम्राज्य खड़ा किया है। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त अधिकारियों को 12 एकड़ का फार्म हाउस, 12 हज़ार वर्गफीट का प्लॉट मकान सहित कई कमर्शियल वाहन के दस्तावेज मिले। साथ ही सोने-चांदी के जेवरात और नकद रुपए भी मिले हैं। बता दें कि भ्रष्ट हेड कांस्टेबल एसएन सिंह (Corrupt Head Constable SN Singh) वर्तमान समय में तिलवारा थाने में पदस्थ है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

दरअसल लोकायुक्त को खबर मिली थी कि, प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ सच्चिदानंद के पास आय से अधिक संपत्ति है। सूचना के आधार पर जब लोकायुक्त की टीम ने एक साथ प्रधान आरक्षके के घर और फार्महाउस में दबिश तो आय से अधिक संपत्ति के मामले में खुलासा हुआ। जब लोकायुक्त की सर्च कार्रवाई शुरू की तो प्रधान आरक्षक के नाम तिलवारा स्थित एक मकान और बरगी स्थित 2 फार्म हाउस का पता चला। शुरुआती जांच में प्रधान आरक्षक के घर से नगदी, जेवर सहित जमीन की रजिस्ट्री, भारी एवं लग्जरी वाहन होने की जानकारी मिली है।
टीम ने मौके पर मिले दस्तावेजों को जब्त कर जांच कर रही है। प्रधान आरक्षक सच्चिदानंद के घर और फॉर्म हाउस से दस्तावेजों के आधार पर टीम जांच कर रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अभी और चल- अचल संपत्ति का खुलासा हो सकता है।