फिरोजाबाद. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में फिरोजाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. बेरोजगारी को समाप्त करने का भाजपा ने कोई काम नहीं किया. अखिलेश यादव ने कहा कि अपने झूठ को सच साबित कराने के लिए भाजपा ने अमेरिका की कंपनी को 200 करोड़ रुपए दिए हैं.

अखिलेश यादव रविवार को शिकोहाबाद के मेला वाला बाग स्थित नेहा गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां वह वीरेंद्र सिंह के पुत्र की शादी समारोह के बाद आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा को किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा बड़े उद्योगपतियों एवं कारोबारियों की हितैषी है. उसका हर फैसला उद्यमियों के हित वाला होता है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक उद्योगपति को इतना बढ़ाया कि वह भाग गया. किसानों के गेहूं की खरीद होने वाली है. लेकिन, सरकार का कोई इंतजाम नहीं है.

इसे भी पढ़ें – UP Politics : कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव, दलितों को लुभाने की पूरी कोशिश

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी की आय दोगुना नहीं हुई. भाजपा सरकार में कोई न्याय नहीं मिल सकता है. बारिश और ओलावृष्टि में किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि आलू किसान बर्बाद हो गया है. लेकिन, ये सरकार किसान की कोई मदद नहीं कर पाई. भाजपा ने आम लोगों के हाथ में झाड़ू पकड़ा दी है, लेकिन फिर भी गंदगी के ढेर लगे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक