रायपुर। स्मृति ईरानी के हाथ धोकर रसोई में काम करने के बयान पर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने हमला बोला है. उन्होंने पूछा है कि स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ के महिलाओं को क्या समझते हैं. क्या उन्हें लगता है कि छत्तसीगढ़ की महिलाएं बिना हाथ हाथ धोए रसोई में घुस जाती हैं.

छाया वर्मा ने कहा कि स्मृति ईरानी को जान लेना चाहिए कि ये माता कौशल्या की धरती है. जहां की महिलाओं को परंपराओं का खूब ज्ञान है. उन्होंने कहा कि यहां महिलाएं सिर्फ हाथ नहीं धोती बल्कि नहाकर रसाई में घुसने की परंपरा है. उन्होने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि ज़माना बदल रहा है वरना एक पीढ़ी पहले तक राज्य में सिर्फ नहाने नहीं बल्कि कपड़े बदलकर रसोई में घुसने की परंपरा थी.

छाया वर्मा ने कहा है कि आज भी यहां की महिलाएं स्वच्छता को लेकर जागरुक हैं. वे रसोई में हाथ पैर धोकर ही कोई काम करती हैं. उन्होंने कहा महिलाओं को सलाह देने से पहले स्मृति ईरानी बताएं कि वो क्या जानती हैं रसाई के बारे में.

इससे पहले स्मृति ईरानी ने रायपुर एक कार्यक्रम में महिलाओं को काम करने से पहले हाथ-धोने की सलाह दी थी.