बिहार उपचुनाव 2024: बिहार के 4 विधानसभा क्षेत्र (तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज) में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव से संबंधित मतों की गिनती शुरू हो गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मतगणना को लेकर सभी तैयारियां शुक्रवार की शाम तक सुनिश्चित कर ली गईं. सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) कार्यालय में बने नियंत्रण कक्ष से सभी मतगणना केंद्रों पर नजर रहेगी. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने के बाद 10 बजे से रुझान आने लगेगा. इसके साथ ही 38 प्रत्याशियों का भाग्य का निर्णय शनिवार की शाम में हो जाएगा.
बनिए रहिए हमारे साथ.. बिहार उपचुनाव की सबसे तेज और सटिक LIVE अपडेट
बिहार में 4 सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है, अब थोड़ी देर में पहला रुझान आएगा.
गया में 2 विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग शुरू
गया में 2 विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग हुआ शुरू हो गई है. काउंटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था थर्ड लेयर में है. गया की दो हॉट सीट पर उपचुनाव की मतगणना हुआ शुरू चुकी है. डीएम डॉ त्याग राजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती सहित कई पुलिस पदाधिकारी मतगणना केंद्र पहुंचे हैं. मतगणना को लेकर गया कॉलेज रोड पर सभी वाहनों की नो एंट्री की गई है.
पोस्टल बैलेट की गिनती जारी
बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. कुछ ही देर में शुरुआती रुझान भी आने लगेंगे. पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम से पड़े वोटों की गिनती होगी.
गया में मतगणना केंद्र पर पहुंचे आरजेडी प्रत्याशी
गया कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. गिनती से पहले बेलागंज से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बेलागंज की जनता का प्यार और जो विश्वास किया है, उसका वे आकलन करने आए हैं. हमने सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा है.
प्रशांत किशोर के लिए आज अग्निपरीक्षा
बिहार के 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे ज्यादा लोगों की नजर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज पर टिकी है. उनके लिए आज अग्निपरीक्षा का दिन है, वो चुनावी रणनीतिकार से नेता बन गए हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी जोर-शोर से तैयारी कर रही है, ऐसे में आज का रिजल्ट बहुत कुछ उनके लिए तय कर देगा. प्रशांत किशोर ने तरारी विधानसभा से समाजसेवी किरण कुमारी को उम्मीदवार बनाया है. इनका सीधा मुकाबला जदयू के विशाल प्रशांत और भाकपा माले के राजू यादव से है. गया जिले की बेलागंज सीट से अमजद को टिकट दिया है. इनका मुकाबला राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव से है. इमामगंज सीट से जितेंद्र कुमार प्रत्याशी हैं, जो राजद उम्मीदवार रौशन मांझी को पटखनी दे सकते हैं. रामगढ़ सीट से सुशील सिंह कुशवाहा पर प्रशांत किशोर ने दांव खेला है. इनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह से है.
पहले राउंड के बाद पिछड़ी केंद्रीय मंत्री की बहू
शुरुआती रुझान के मुताबिक इमामगंज पहले राउंड की काउंटिंग में पिछड़ी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा कुमारी, रोशन मांझी राजद को 6133, तो दीपा कुमारी को 3387 वोट और जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 3468 वोट मिले.
किस सीट से किस पार्टी ने किसे टिकट दिया? एक नजर में देखें..
तरारी
भाकपा माले (महागठबंधन)- राजू यादव
बीजेपी- विशाल प्रशांत
जन सुराज पार्टी- किरण सिंह
बीएसपी- सिकंदर कुमार
इमामगंज
आरजेडी- रोशन कुमार
हम (एनडीए)- दीपा मांझी
जन सुराज पार्टी- जितेंद्र पासवान
एआईएमआईएम- कंचन पासवान
बेलागंज
आरजेडी- विश्वनाथ कुमार सिंह
जेडीयू- मनोरमा देवी
जन सुराज पार्टी- मोहम्मद अमजद
एआईएमआईएम- मोहम्मद जामीन अली हसन
रामगढ़
आरजेडी- अजीत कुमार सिंह
बीजेपी- अशोक कुमार सिंह
जन सुराज पार्टी- सुशील कुमार सिंह
बीएसपी- सतीश कुमार सिंह यादव
तरारी विधानसभा के बीजेपी के प्रत्यासी विशाल प्रशांत आगे, माले के प्रत्यासी राजू यादव दुसरे नंबर पर
पहले राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी तरारी विधानसभा से मात्र 132वोट से आगे
इमामगंज में राजद आगे, प्रशांत किशोर की पार्टी दे रही कड़ी टक्कर
बिहार की 4 सीटों पर वोटों की काउंटिंग जारी है. महागठबंधन एक सीट पर आगे है. इमामगंज में राजद के रौशन कुमार आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर जनसुराज के जितेंद्र पासवान हैं. तीसरे नंबर पर दीपा मांझी हैं.
तरारी में भाजपा पहले नंबर पर
तरारी विधानसभा उपचुनाव में पहले राउंड में 132 मतों से भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव हैं. दूसरे राउंड में भी 2678 मतों से भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं.
इमामगंज में जनसुराज दूसरे नंबर पर
इमामगंज विधानसभा से पहले राउंड का रुझान आ गया है. इसमें राजद प्रत्याशी को रोशन कुमार मांझी को 6135 मत मिले हैं. वहीं, जनसुराज प्रत्याशी जितेंद्र पासवान को 4165 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और हम की प्रत्याशी दीपा कुमारी हैं, उन्हें 3387 मत मिले हैं.
राजद प्रत्याशी ने यह बातें कहीं
गया कॉलेज मतगणना केंद्र पर बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने कहा कि बेलागंज की जनता का प्यार और जो विश्वास किया है, उसका आकलन करने आए है. हमने तो सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा है. मतदान के दिन प्रशासन के द्वारा हमारे दर्जनों कार्यकर्ताओं को पकड़ कर थाना में बंद किया. मतदान को डिस्टर्ब किया. परमिशन देने में कोताही की गई. 2 से 3 घंटे में चुनाव परिणाम सामने आएगा.
एक सीट पर बसपा आगे, महागठबंधन को भी मिली बढ़त
बिहार उपचुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. बिहार में मायावती की पार्टी बसपा एक सीट पर आगे चल रही है. रामगढ़ में बसपा सतीश यादव 7531 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा के अशोक कुमार सिंह दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा, राजद के अजीत सिंह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
दीपा मांझी चल रही पीछे
दूसरे राउंड की गिनती में भी राजद के प्रत्यासी रौशन मांझी इमामगंज से आगे चल रहे है, हम प्रत्याशी दीपा मांझी 3800 वोटो से पीछे है.
बेलागंज से पहले राउंड में जेडीयू की मनोरमा देवी आगे
बेलागंज से पहले राउंड की गिनती का आंकड़ा आया है. यहां से जेडीयू की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. उन्हें 7,114 वोट मिले हैं. आरजेडी से विश्वनाथ कुमार सिंह दूसरे नंबर हैं. उन्हें 4,721 वोट मिले हैं. वहीं जन सुराज तीसरे नंबर पर है. यहां से मो. अमजद को मात्र 842 वोट मिले हैं.
इमामगंज से प्रशांत किशोर की पार्टी तीसरे नंबर पर
इमामगंज से दूसरे राउंड की गिनती का नतीजा आ गया है. इस राउंड में आरजेडी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. रोशन कुमार को 10 हजार 748 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी हैं. उन्हें 7,765 मत मिले हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी तीसरे नंबर है. जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 6,050 वोट मिले हैं.
इमामगंज में मांझी की बहू तीसरे नंबर पर
इमामगंज विधानसभा से दूसर राउंड का रुझान आ गया है. इसमें राजद प्रत्याशी को रोशन कुमार मांझी को 10748 मत मिले हैं. वहीं जन सुराज प्रत्याशी जितेंद्र पासवान को 6050 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और हम की प्रत्याशी दीपा कुमारी हैं, उन्हें 7765 मत मिले हैं.
बेलागंज में जदयू पहले नंबर पर
बेलागंज विधानसभा में दूसरे राउंड का रुझान आ गया है. दूसरा राउंड में पहले नंबर पर मनोरमा देवी चल रही हैं. इन्हें 12903 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह हैं. इन्हें 10160 वोट मिले हैं. वहीं, जन सुराज के मो अमजद तीसरे नंबर पर हैं. इन्हें 2639 वोट मिले हैं.
रामगढ़ में बसपा पहले नंबर पर
रामगढ़ विधानसभा में पहले राउंड के रुझान आ गए हैं. इसमें पहले नंबर पर बसपा के सतीश यादव हैं. इन्हें 7531 वोट मिले हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर भाजपा के अशोक सिंह हैं. इन्हें 5128 वोट मिले हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर राजद के अजीत सिंह हैं. इन्हें 2950 वोट मिले हैं. चौथे नंबर पर प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुशवाहा हैं. इन्हें 504 वोट मिले हैं.