नई दिल्ली. लोकसभा की 3 और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है. तीन लोकसभा सीटों, दादर और नगर हवेली, मंडी (हिमाचल प्रदेश) और खंडवा (मध्य प्रदेश) और असम (पांच), पश्चिम बंगाल (चार), हिमाचल प्रदेश में 29 विधानसभा क्षेत्रों ( तीन), मध्य प्रदेश (तीन), मेघालय (तीन), राजस्थान (दो), कर्नाटक (दो), बिहार (दो) और आंध्र प्रदेश (एक), हरियाणा (एक), महाराष्ट्र (एक), मिजोरम (एक) और तेलंगाना (एक) में लोगों ने 30 अक्टूबर को वोट डाले थे.

हालांकि परिणाम से राज्य विधानसभाओं का गणित बदलने वाले नहीं हैं. पार्टियों के उम्मीदवारों की जीत अपने-अपने राज्यों में सत्तारूढ़ दल को मजबूत करेगी.

मैदान में कुछ हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों में वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के नेता अभय चौटाला और तेलंगाना के पूर्व मंत्री एटाला राजेंदर शामिल हैं.

हिमाचल प्रदेश के भाजपा आईटी विभाग के पूर्व प्रमुख और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री नरेंद्र बरगटा के बेटे बागी चेतन बरगटा हिमाचल प्रदेश के जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

भाजपा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सुरेश कुमार कश्यप ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पार्टी मंडी लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर भारी अंतर से जीत हासिल करने जा रही है.

कश्यप ने कहा, “लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के काम को देखा है और वे हिमाचल प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे.”

हिमाचल के मंडी में भाजपा 301 मतों से आगे निकल गई

हिमाचल के मंडी में भाजपा 301 मतों से आगे निकल गई है. जानकारी के मुताबिक अबतक भाजपा को 85442 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस को 85141 मत मिले हैं. नोटा में 3,277 मत पड़े हैं.

बिहार के कुशेश्वरस्थान में राजद 510 वोटों से आगे, तारापुर में JDU आगे

बिहार के कुशेश्वरस्थान में दूसरे राउंड में भी राजद 510 वोट से आगे चल रही है. जबकि तारापुर में पहले राउंड में JDU आगे चल रही है.

राजस्थान में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की शुरू हुई मतगणना

तारापुर और कुशेश्वरस्थान में मतगणना शुरू, लालू यादव और तेजस्वी ने किया बड़ा दावा

हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट पर भाजपा आगे चल रही है. वहीं दादरा और नगर हवेली संसदीय सीट पर शिवसेना आगे चल रही है.

मंडी संसदीय सीट उपचुनाव परिणाम: अभी तक के रुझानों में भाजपा प्रत्याशी आगे, जानें किसे कितने वोट मिले

हिमाचल की मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस की प्रतिभा सिंह आगे

हिमाचल की मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस के दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह भाजपा के ब्रिगेडियर कुशाल चंद ठाकुर से आगे चल रही हैं.

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट की काउंटिंग

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा और लोकसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है.