अजय शर्मा, भोपाल। अपनी एक साल की मासूम बेटी को बड़ा तालाब (bada talab) में फेंककर मारने वाली हत्यारी मां को कोर्ट ने आजीवन कारावास (Killer mother and her lover sentenced to life imprisonment)की सजा सुनाई है। आरोपी महिला ने प्रेमी के लिए मासूम को राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब में फेंककर भाग गई थी। इससे दूधमुही बच्ची की मौत हो गई थी। कोर्ट ने महिला के साथ-साथ उसके प्रेमी को भी आजीवन करावास की सजा सुनाई है।

पत्नी से गैंगरेप करवाने वाले पति की जमानत याचिका खारिजः पत्नी को निर्वस्त्र कर दोस्तों के सामने परोस देता था, निजी अंगों को सिगरेट से दागता और बदन को दांतों से काटता था

दरअसल पूरा मामला साल 2020 का है। महिला ने प्रेमी के लिए अपनी फूल की जैसी कोमल एक साल की बेटी को बड़ा तालाब में फेंक दी थी। इसके बाद महिला और उसका प्रेमी फरार हो गए थे। सोशल मीडिया के जरिए दोनों की पहचान हुई थी। इसके बाद तत्कालीन तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह और उनकी टीम ने आरोपियों को 4 दिन में गिरफ्तार कर लिया था। मामले में 17 दिन में कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया था। महिला और उसका प्रेमी 1 साल 11 महीने 9 दिन से जेल में बंद है।

पति के अननेचुरल सेक्स से परेशान पत्नी पहुंची थानेः बोली- हर दिन जबरदस्ती करता है Unnatural Sex, दर्द से तड़पता देखकर भी नहीं पसीजता है कलेजा, FIR दर्ज

गुरुवार को मामले की सुनवाई हुई। 17वें अपर सत्र न्यायाधीश राकेश जेमरा ने मामले की सुनवाई के बाद हत्यारी मां और उसके प्रेमी को आजीवन करावास की सजा सुनाई। बता दें कि तलैया थाना क्षेत्र में हुई दोनो हत्याओं में आरोपियों को आजीवन कारावास सुनाई गई है। एक हफ्ते पहले कुख्यात अपराधी फहीम के बेटे तोहिद उर्फ बम को भी कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

दिनदहाड़े मर्डर का LIVE VIDEO: वहशी हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीच सड़क पर गला रेतकर व्यापारी को उतार दिया था मौत के घाट, इधर नायब तहसीलदार के अपहरण मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus