रायपुर. कोरोना वायरस का प्रकोप अब भारत में भी बढ़ता ही जा रहा है. पूरे देश में लॉक डाउन के बीच कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1 हजार 29 पहुंच गई है. जबकि इस वायरस से देश में अब तक 20 से ज्यादा मौतें हो चुकी है.
हालांकि अच्छी बात ये भी है कि इससे अब तक देश में 80 मरीज स्वस्थ्य भी हो चुके है. इसके अलावा अकेले इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या शनिवार को 10,000 के पार पहुंच गई. 28 मार्च को इटली में 889 लोगों की मौत हुई तो वहीं पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के करीब 12 हजार संदिग्ध मामले सामने आए है.
Covid-19 भारत में लॉक डाउन के बीच मरीजों की संख्या पहुंची 1000 के पार
करीब 200 देशों को अपना शिकार बना चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग इससे संक्रमित हैं.
अपने देश में कोरोना मरीजों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के 210 मरीज अब तक सामने आए है. इसमें 25 लोगों का इलाज कराकर स्वस्थ्य हुए है, वहीं यहां 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
महाराष्ट्र के बाद देश में सबसे ज्यादा मरीज केरल में है. रिपोर्टस के मुताबिक यहां कोरोना के 187 केस दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 49 है.