मुंबई. देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया है. अब केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों के लिए बतौर प्रभारी तय किए गए केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी-अपनी कमान संभाल ली है.

रिसर्चः घर पर रहे सेफ… हुआ कोरोना तो कभी नहीं कर पाएंगे SEX

सभी मंत्री प्रभार वाले राज्यों के जिला कलेक्टर के सीधे संपर्क में हैं. सभी कलेक्टर से कहा गया है कि वे हर गांव, टोला तक जाकर लोगों की स्थिति की जानकारी लें. उनको जागरूक करें और लॉकडाउन की स्थिति सुनिश्चित करें.

वहीं, सरकारी सूत्रों के अनुसार, लॉकडाउन अवधि और बढ़ाई जा सकती है. एक हफ्ते में संक्रमण प्रभावित मरीजों की संख्या को देखते हुए इस बारे में फैसला किया जाएगा.

इसलिए और बढ़ सकता है देश में लॉकडाउन… आप रहे तैयार

पीएमओ ने केंद्रीय मंत्रियों को कोरोना फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर दैनिक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. इनमें रोगियों को पृथक करने की सुविधा,आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के प्रभाव से निपटने को लेकर रिपोर्ट करना है. जिसके बाद ये फैसला लिया जाएगा कि लॉक डाउन बढ़ाया जाए या नहीं.