कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट (Covid New variant JN.1) की दस्तक हो चुकी है. जिसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर में अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय समूह में भी सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसको ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को अलर्ट किया गया है.
आरकेएस धाकड़ ने कहा कि मुख्य रूप से जो जरूरी संसाधन है उसे पूरा तैयार कर लिया है. अस्पताल के द्वारा एक 30 बेड वाला विशेष हॉस्पिटल तैयार किया गया है, जो कोविड डेडीकेटेड रहेगा. जहां कोविड के संदिग्ध और संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा. आरटी-पीसीआर जांच सहित अन्य जरूरी जांच भी की जा रही है.
जयारोग्य अस्पताल समूह के अंतर्गत हजार बिस्तर वाले अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने वाले ज्यादातर लोग मास्क का उपयोग करते हुए नजर आ रहे हैं. विशेष रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन युवा ज्यादा कर रहे हैं. Lalluram.com के जरिये मास्क पहने युवाओं ने अपील भी की है कि खुद की और अपनों की सुरक्षा के लिए सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. खासकर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग औऱ समय समय पर सेनेटाइज जरूर करें.
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. इंदौर में मालदीव से भारत लौटे पति-पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा जबलपुर में भी नार्वे से लौटी मां-बेटी संक्रमित पाई गईं हैं. कोविड के नए वेरियंट को देखते हुए सभी जिम्मेदार विभाग अलर्ट हैं, प्रशासन भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर रहे है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक