हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर को अनलॉक के साथ करीब 80 दिन बाद 19 जून को कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को खोल दिया गया है. शुरुआत में प्राणी संग्रहालय में लोगों का आना कम था लेकिन अब जैसे-जैसे संक्रमण की दर कम होते जा रही है, वैसे ही सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए संग्रहालय के अंदर ही कंट्रोल रुम बनाया गया है. जहां से सैलानियों के ऊपर नजर रखी जाती है.
इसे भी पढ़ें ः आपातकाल के दौरान जब शिवराज सिंह चौहान की जमकर हुई थी पिटाई, जेल में थे बंद, अब बताई अपनी यह इच्छा
बता दें कि प्राणी संग्रहालय में घूमने वाले सैलानियों के ऊपर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है. इसके अलावा मास्क न पहनने के लिए बार बार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में मास्क न पहनने वाले पर्यटकों पर संग्रहालय प्रबंधन ने 200 रुपए का फाइन भी निर्धारित किया है.
इसे भी पढ़ें ः वैक्सीन से डरकर युवक चढ़ा पेड़ पर, पत्नी का आधार कार्ड भी छुपाया, तब उतरा जब..
वहीं जू में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. साथ ही टिकट विंडो के बाहर और मेन गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग के बने गोले में खड़े होना पड़ेगा. इसके अलावा एग्जिट करते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा.
इसे भी पढ़ें ः रेलवे ट्रैक पर फंसी यात्रियों से भरी बस, सामने से आ रही ट्रेन देख सांसत में लोगों की जान, ऐसे टला हादसा…
गौरतलब है कि कोविड-19 के संक्रमण के चलते जिला प्रशासन स्तर से नगरीय क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी था. जिसके चलते शहर के रीजनल पार्क, मेघदूत उपवन एवं प्राणी संग्रहालय को आगामी आदेश तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए थे. हालांकि 19 जून को 80 दिनों बाद सभी को खोल दिया गया है.
इसे भी पढ़ें ः नशे में धुत नगर सैनिक ने युवती से की छेड़खानी, बस स्टैंड पर मां ने की जमकर पिटाई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक