प्रदीप गुप्ता,कवर्धा। भारत देश में गाय की पूजा करना हमारे संस्कृति का हिस्सा है. कई त्योहारों पर लोग गाय का चित्र रखकर भी पूजा-अर्चना करते हैं. गाय से जुड़ी कई कहानियां धार्मिक ग्रंथों और पुराणों में मिलती हैं, जिसके चलते आज भी कई मायनों में उन्हें शुभ माना जाता है. कई लोग उसे गोमाता भी कहते हैं. अब गाय ममता भी देखने को मिली है.

दरअसल कवर्धा में गाय की ममता का एक अद्भुत वीडियो सामने आया है. एक गाय सुअर को अपना दूध पिलाती नजर आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं शाम हो चुकी है और गाय पुराना कृषि मंडी के मेन गेट के पास एक जगह खड़ी हुई है. बगल में सुअर बड़े आनंद से उसका दूध पी रहा है और गाय उसे बड़े आराम पीला भी रही है. सुअर को दूध पिलाने में गाय को कोई परहेज नहीं है. वाकई मां की ममता का यह दृश्य काफी सुंदर है.

लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने इस दृश्य को खुद अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाय सुअर का ये वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है. लोगों का कहना है कि जहां-जहां गाय जाती है, सुअर उसके पीछे-पीछे लग जाता है. क्षेत्र में यह वीडियो कौतूहल का विषय बना हुआ है.