रायपुर. राजधानी में छत्तीसगढ़ क्रेडाई और नेशनल क्रेडाई के तत्वावधान में  न्यू इंडिया समिट का आयोजन 15 और 16 फरवरी 2020 को किया जाएगा. जिसमें देशभर के करीब 800 स्टेट डेवलपर्स शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य डेवलपर्स की समस्या को समझना और उचित मार्गदर्शन करना है. इस उद्देश्य के लिए साल में एक बार नेशनल क्रेडाई के एमएसएमई विंग के बैनर तले देश के किसी भी राज्य में समिट का आयोजन किया जाता है और इस बार इसका आयोजन राजधानी रायपुर में किया जा रहा है. क्रेडाई देशभर में कार्यरत रियर स्टेट डेवलोपर्स की एक संस्था है. जो रियल स्टेट का प्रतिनिधित्व करती है.

क्रेडाई के चेयरमैन मृणाल गोलछा ने बताया कि ये सेमिनार शहरों के जो डेवलोपर्स है, उनके लिए ये आयोजन किया जा रहा है कि उनकी क्या समस्या है और इसका समाधान किस तरह से किया जा सकता है. चाहे छोटे शहर से वो आए या बड़े शहर से उनकी समस्या को समझने के लिए चर्चा की जाएगी और उसका निदान किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में 800 से अधिक सदस्य शामिल होंगे. छोटे शहरों के ज्यादा सदस्य क्रेडाई के है. इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों के छोटे शहरों के लोग शामिल होंगे. विशेष अतिथि के रूप में क्रेडाई नेशनल के चेयरमैन और प्रेसिडेंट शामिल होंगे.