नई दिल्ली। कप्तान शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज की है. अब टीम इंडिया (IND vs SL) टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. सीरीज का पहला मैच रविवार को रात 8 बजे खेला जाएगा.

वनडे मैच की तरह (IND vs SL) टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम कुछ और नए चेहरों को मौका दे सकती है. देवदत्त पडिक्कल और रुतुराज गायकवाड़ में से भी किसी को डेब्यू का मौका मिल सकता है. दोनों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था. पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव दोनों इंग्लैंड रवाना होने के लिए तैयार हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट पडिक्कल और गायकवाड़ दोनों को मौका दे सकता है. ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

मनीष पांडे को मिडिल ऑर्डर से बाहर किया जा सकता है जबकि पांड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल का चयन तय है. भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर एक मैच में रेस्ट के बाद नई गेंद संभालने के लिए तैयार होंगे, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में चक्रवर्ती और क्रुणाल के साथ युजवेंद्र चहल को रखा जा सकता है.

तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी वनडे में श्रीलंका की जीत के बावजूद भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की. वनडे के बाद अब दोनों टीमें टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी. साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज दोनों टीमों के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिहाज से अहम होगी.

संभावित भारतीय टीम:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ/देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, चेतन साकरिया, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus