रायपुर। रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ढ़ाई करोड़ से ज्यादा का क्रिकेट सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने मुख्य आरोपी आसिफ सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 करोड़ 64 लाख 95 हजार रुपयों के साथ चार मोबाइलों में लिखी सट्टा पट्टी बरामद की है. आरोपियों द्वारा साउथ अफ्रीका और भारत के क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवाया जा रहा था.

पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबीर की सूचना पर की. पुलिस को सूचना मिली की साऊथ अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे क्रिकट मैच में हार जीत का सट्टा लगवाया जा रहा है और तीन-चार दिन पहले एजेन्टों को 25 से 30 लाख रुपए बांटा है. इसके साथ ही पुलिस को एक पुराने सटोरिए श्याम के द्वारा चुकारा का पैसा लेकर संजय नगर निवासी मोहम्मद आसिफ के पास जाने की खबर मिली.  सूचना पर सीएसपी पुरानी बस्ती कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दबिश दी. मौके पर पुलिस नगद रकम के साथ ही 4 मोबाईल जिसमें सट्टा पट्टी लिखी थी को जब्त कर लिया. पुलिस ने आसिफ के साथ ही एजेन्ट योगेश अग्रवाल, मोहित पंजवानी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

आसिफ ने रकम को अपने छोटे भाई मोहसिन का होना बताया. आपको बता दें कि मोहसिन और आसिफ दोनों पहले सट्टा खेलने का काम करते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षों से दोनों क्रिकेट सट्टा के कारोबार में है. 2012 से 2015 तक उस ने रायपुर में सट्टा खिलाकर बड़ा खाईवाल बन गया. पुलिस के मुताबिक सट्टा किंग बनने के लिए मोहसिन मुंबई चला गया और मुंबई में रहकर देश भर में सट्टा का कारोबार चला रहा था.

बताया जा रहा है कि आरोपी मोहम्मद आसिफ का मालवीय नगर में मद्रासी रेस्टोरेंट के सामने वेस्टर्न वाईल्ड के नाम से कपड़े की दुकान है.