स्पोर्ट्स डेस्क– भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। जहां इंडियन महिला टीम को पहले ही मैच में भले ही करारी शिकस्त मिली, लेकिन इस मैच में इस युवा भारतीय खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। और एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया। जो 45 साल के महिला क्रिकेट के इतिहास में अबतक नहीं हो सका है।

भारतीय टीम को 8 विकेट से शिकस्त
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे, आखिरी में पूजा वस्त्रकार ने जरूर अर्धशतक लगाया। लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा कमाल नहीं कर सका। 201 रन के आसान से टारगेट को ऑस्ट्रेलियन महिला टीम ने 2 विकेट खोकर 32.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

पूजा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
मध्यप्रदेश के शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीकी दौरे से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। पूजा टीम इंडिया में बतौर गेंदबाज खेलती हैं। साउथ अफ्रीका में शानदार खेल के बाद पूजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में भी चुना गया। जहां सीरीज के पहले ही वनडे मैच में पूजा वस्त्रकार ने इतिहास बना दिया। और ऐसा इतिहास बनाया जो महिला वर्ल्ड क्रिकेट में अबतक नहीं बन सका है।
दरअसल मध्यप्रदेश के शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 51 रन ठोक दिए। और अपने इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक भी बना दिया। महिला वनडे के 45 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब किसी बल्लेबाज ने 9वें नंबर पर अर्धशतक जमाया इससे पहले 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की लूसी डूलन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2009 में 48 रन बनाए थे। लेकिन अब पूजा ने अर्धशतक बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उम्मीद है भारतीय महिला टीम की ये युवा खिलाड़ी लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनाती रहेगी।