भवन निर्माण से जुड़े ठेकेदार संजय कुमार लखानी के घर में बुधवार की रात बड़ी बेटी शीतल लखानी के होनेवाले मंगेतर मनिंदर सिंह की सरप्राइज बर्थडे पार्टी मनायी गयी. वहीं, गुरुवार की सुबह शीतल लखानी (25 वर्ष) और छोटी बेटी मान्या लखानी (15 वर्ष) का शव उनके कमरे में मिला. दोनों लड़कियों के पोस्टमार्टम में यह बात सामने आयी है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है. उनके शरीर में कार्बन मोनो-ऑक्साइड मिला है. हालांकि पुलिस के अनुसार, उनके कमरे में अंगीठी या रूम हीटर नहीं था.

पुलिस के मुताबिक मामला पहली नजर में संदेहास्पद है. लड़कियां जिस बेड पर सोयी थीं, उसकी बेडशीट बदल दी गयी थी. पहलेवाली बेडशीट पर उल्टी के दाग थे, जिसे बरामद कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों का शव एक ही बिस्तर पर पड़ा था. दोनों के शरीर के चोट के निशान हैं. इस आधार पर आशंका है कि दोनों की हत्या हुई है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात शीतल लखानी के मंगेतर मनिंदर की बर्थडे पार्टी थी. पार्टी के बाद दोनों बहनें सोने चली गई थी. गुरुवार सुबह जब मां जगाने गई तो वह हैरान रह गईं, देखा कि दोनों बहनें कमरे में अचेत पड़ी हुई थीं. इसके बाद दोनों बहनों को गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

मंगेतर के लिए बनाया था केक

परिजनों के अनुसार मान्या घर पर अक्सर केक बनाती थी. क्रिसमस के मौके पर वह घर पर ही केक बनाकर उसे बेचती थी. मनिंदर के जन्मदिन को लेकर भी मान्या ने घर वालों से यह कहा था कि वह मनिंदर के लिए खुद केक बनाएगी. इसके बाद उसने केक खुद बनाया था. जिसे मनिंदर ने काटा भी था. जानकारी के अनुसार, संजय लखानी की बड़ी बेटी शीतल मेडिका अस्पताल में एचआर डिपार्टमेंट में नौकरी करती थी. वहीं छोटी बेटी मान्या लखानी सरला बिरला स्कूल में नौवीं की छात्रा थी. शीतल की एचडीएफसी बैंक में कार्यरत मनिंदर सिंह से शादी होनेवाली थी.