शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में तेजी से क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है. कहीं लूटपाट, तो कहीं चाकूबाजी तो कहीं बेधड़क खुलेआम मारपीट हो रही है. हालांकि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो रही है, लेकिन नए-नए अपराधी भी दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ये शातिर बदमाश अपने नए-नए कारनामों से लोगों को दहशत में डाल रहे हैं. 

दरअसल, राजधानी रायपुर में तेजी से बदमाशों का आतंक बढ़ रहा है. सुरक्षा व्यवस्था और गश्त टीम की लापरवाही से क्रिमिनल्स फिर से बेलगाम होने लगे हैं. हाल ही में राजधानी रायपुर से नशे में धुत्त नाबालिग बदमाश ने एक युवक बेदम पिटाई की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

राजधानी में चाकूबाजीः बीच सड़क शख्स को दौड़ाकर चाकू से किया हमला, आरोपी फरार...

शहर में वर्चस्व दिखाने के लिए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. बेखौफ बदमाश पुरानी रंजिश के कारण युवक की बेदम पिटाई कर वीडियो बनाया है. इस दौरान पास में बैठे लोग देख रहे हैं, लेकिन युवक को बचाने नहीं आ रहे हैं. ये पूरा मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है.

आज से हम अपराध नहीं करेंगे, अपराध करना पाप है… चाकूबाजी के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस..

वीडियो में युवक बेल्ट से पिटाई करते दिखाई दे रहा है, ताबड़तोड़ मार रहा है और बोल रहा है, तू बहुत घमंडी हो गया है. और फिर बेल्ट से हमला करता है औऱ धक्का देकर गिरा देता है. फिर मारता है और धक्का देकर गिरा देता है. नाबालिग बदमाश युवक को घसीट घसीटकर मार रहा है. फिलहाल पुलिस ने नाबालिगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

राजधानी पुलिस ने चाकूबाजी में मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, वारदात में दो नाबालिग भी थे शामिल

सप्ताह में कब-कब हुई चाकूबाजी ?

वारदात नंबर- 1 

8 फरवरी की दरम्यानी रात, पुरानी रंजिश में चाकूबाजी

आजाद चौक थाना इलाके के अश्वनी नगर में देर रात बदमाशों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया था. आरोपी तुलेश्वर उर्फ टिल्लू अपने साथियों के साथ मिलकर सुनील डड़सेना पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा समेत कई मामलों पर अपराध दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एक्शन मोड में राजधानी पुलिस: चाकूबाजी की वारदातों पर नियंत्रण करने पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 52 लोगों पर कसा शिकंजा..

वारदात नंबर- 2

11 फरवरी की रात, पुरानी रंजिश में चाकूबाजी

खमतराई इलाके में पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी हुई थी. रावाभाटा निवासी जयप्रकाश यादव ने पुरानी रंजिश को लेकर देवराज नामक इवक पर चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक युवकों के बीच पुराने विवाद को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था. आरोपी जयप्रकाश यादव ने युवक के गर्दन पर चाकू से हमला किया, जिससे लहूलुहान की हालत पर युवक मौके पर ही बेहोश हो गया. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत अपराध दर्ज किया है.

देखें VIDEO: जिस जगह पर बदमाशों ने युवक को मारा था चाकू, पुलिस ने वहीं निकाला अपराधियों का जुलूस

वारदात नंबर- 3

12 फरवरी देर रात, फटाखा फोड़ने के विवाद पर चाकूबाजी

पंडरी थाना इलाके के खपराभट्टी में रहने वाले दिलकश अली समेत 5 आरोपियों ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने फटाखा फोड़ने की मामूली विवाद पर शादी समारोह में घुसकर दूल्हा, उसके पिता समेत आधा दर्जन से अधिक बरातियों पर चाकू से हमला किया था. पुलिस को सूचना मिलते ही देर रात पुलिस के आलाधिकारी समेत 4 थानों के टीआई मौके पर पहुंचे थे. चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले वाले आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इसमें एक नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

सरेआम चाकू से हमला करने वाले 2 बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, आरोपियों के छूटे पसीने, डर के मारे लगाए नारे, कहा- आज के बाद नहीं करेंगे गुंडई...

वारदात नंबर- 4

12 फरवरी की रात, गुढ़ियारी इलाके में चाकूबाजी

गुढ़ियारी इलाके गोगांव पानी टंकी के पास पुरानी रंजिश में चाकूबाजी की वारदात हुई थी. पानी टंकी इलाके के बदमाश योगेश और टिंकू पुरानी रंजिश में टीकम को गाली-गलौज बकने लगे थे. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने युवक के छाती, पेट, और हाथ पर चाकू से हमला किया. पुलिस को शिकायत मिलते ही हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत अपराध दर्ज किया गया. इसमें 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

बड़ी बातें- 

1- पुलिस ऑनलाइन चाकू आर्डर करने वालों पर अभियान चला रही थी, जो अब सुस्त पड़ गई है.

2- पुलिस पिछले 1 सप्ताह से लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी, फिर भी वारदातें हुईं.

3- पुलिस के आलाधिकारियों का रात्रि गश्त रहता है, बावजूद इसके ज्यादा तर घटनाएं देर रात को ही हुईं.

4- घटनाओं के पॉइंट मिलने के बाद भी समय से डायल 112 की टीम घटना स्थलों तक नहीं पहुंच पाई.

5- साइबर सेल और थाना स्टॉफ के लोगों के बीच बीट बाटी गई थी, घटनाओं को रोकने के लिए, लेकिन फिर अपराध बढ़ने लगा.

6- अड्डेबाजों पर पुलिस का अभियान फेल.

देखिए वीडियो-

 

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally