शिवम मिश्रा, रायपुर. अश्वनी नगर इलाके के जिला सहकारी बैंक के सामने मंगलवार रात चाकूबाजी की वारदात हुई थी. वारदात के आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं गुरुवार को पुलिस ने मौका ए वारदात पर आरोपियों का जुलूस निकाला. साथ ही इस दौरान बदमाशों ने नारे भी लगाए.

बता दें कि आरोपी तुलेश उर्फ टिल्लू अपने दोस्त अमन गोस्वामी के साथ मिलकर अनील डड़सेना को सड़क पर दौड़ाकर चाकू से तबड़तोड़ हमला किया था. पुलिस को शिकायत मिलते ही 12 घंटे के भीतर ही वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को धरदबोचा था. आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.

वहीं गुरुवार को आजाद चौक पुलिस ने मौका ए वारदात पर आरोपियों का जुलूस निकाला. थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपियों का जुलूस निकाला गया. इस दौरान बदमाशों ने डर के मारे नारे लगाकर कहा कि, आज के बाद गुंडागुर्दी नहीं करेंगे.

आजाद चौक थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरोपी तुलेश उसके साथी ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. जिनके खिलाफ धारा 294, 506, 323, 324, 307, 34 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है.

देखें वीडियो ….

https://www.youtube.com/watch?v=jN9UViRAabQ