रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते कुछ दिनों से शहर में लगातार सनसनीखेज वारदातें हो रही हैं, जिससे आम लोगों में डर का माहौल बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सड्डू इलाके का है, जहां एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई।

यह वारदात गुरुवार देर रात विधानसभा थाना क्षेत्र के बैरागी बाड़ा में हुई। मृतक की पहचान राजा चंदवानी (32 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते राजा की हत्या की गई। राजा आरोपी अर्जुन बैरागी के घर पहुंचा था और वहां गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर अर्जुन और उसके पिता ने मिलकर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे राजा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद से मुख्य आरोपी अर्जुन बैरागी फरार है, जबकि उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, विधानसभा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

दो हफ्ते में 7 हत्याएं

रायपुर और आसपास के इलाकों में बीते 10 दिन के भीतर 7 हत्या की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें अधिकांश मामलों की वजह आपसी रंजिश या पुराने विवाद रहे हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जानिए कहां-कहां हुई हत्याएं

16 जुलाई को गोडपारा में रहने वाले भूखन ध्रुव और उसकी पत्नी रूखमणी ध्रुव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में आरोपी झोलाछाप डॉक्टर निकला। आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम पैसे की लेन-देन और ताना मारना के कारण दिया था।

17 जुलाई को मंदिर हसौद पेट्रोल पंप में लूट के दौरान मैनेजर योगेश मिरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में दो आरोपियों को कुछ ही घंटों में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने हत्या के लिए ऑनलाइन चाकू मंगवाया था। इस मामले में ई-कॉमर्स साइट के मैनेजर समेत छह लोगों पर भी कार्रवाई की गई।

17 जुलाई को भनपुरी में चोरी के मोबाइल के बंटवारे को लेकर दोस्त ने धनेश की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया।

19 जुलाई को भवानी नगर में सुनील राव की उसके पड़ोसी भाइयों ने गैंती से वार कर हत्या कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

24 जुलाई को राखी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री में पत्थर खदान के गड्ढे में पानी में बोरी के अंदर युवक की लाश बरामद हुई है। चाकू से हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।