पूरे देश में मासूमों के साथ दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. रोजाना ऐसी शर्मसार करने वाली कई घटानाएं सामने आ रही है, जिसमें मासूम बच्चियों की आबरू के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
अब एक और मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आया है. गुरुवार को यहां घर के बाहर खेल रही 7 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. हैरानी की बात ये है कि आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है. लहुलुहान हालत में बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया. अच्छी बात ये है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना थाना खुदागंज क्षेत्र की है. यहां शाम को 7 साल की बच्ची अपने दोस्तों के साथ घर से कुछ दूरी पर खेल रही थी. बताया जा रहा है कि बच्ची दूसरे बच्चों के साथ धान की बाली बीनने चली गई. वहां पर पहले से मौजूद गांव के ही एक नाबालिग ने उसको जबरन खेत में खींच लिया और उसके साथ दुराचार किया. बच्ची के चीखने-चिल्लाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही परिवार ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लहुलुहान हालत में बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.